आयुष्मान कार्ड बनाने के प्रति लोगो को जागरूक करने की आवश्यकता: बीडीओ
भगवानपुर हाट(सीवान)सोमवार को बीडीओ कुमार विशाल ने अपने कक्ष में अधिकारियों के साथ बैठक की।बैठक में उन्होंने ने आयुष्मान कार्ड योजना से निर्धारित आयु के सभी को कार्ड बनवाने के प्रति जागरूक करने की आवश्यकता पर बल दिया।बीडीओ ने कहा कि 70 या उससे अधिक आयु के हर व्यक्ति वह किसी भी जाति धर्म , लिंग , गरीब अमीर हो उसका आयुष्मान कार्ड बनाने का निर्देश सरकार के स्तर से प्राप्त है ।

इस महत्वाकांक्षी योजना का लाभ पात्रता रखने वाले सभी लोगों को मिले। इसके लिए क्षेत्र के वार्ड स्तर पर लोगों को जागरूक किया जाना जरूरी है।बीडीओ ने बताया कि आयुष्मान कार्ड बनाने की जिम्मेवारी आशा को दी गई ।आशा को इसके अधिकृत किया गया।जो घर घर जाकर अपने पोशाक क्षेत्र में आयुष्मान कार्ड बनाने का काम करेंगी। बैठक में मनरेगा पीओ सुबोध कुमार , चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. विजय कुमार , स्वास्थ्य प्रबंधक मोहमद अलाउद्दीन,बीपीआरओ प्रवीण भास्कर,सीडीपीओ किरण बाला दिवाकर, पणन पदाधिकारी रवि कुमार आदि उपस्थित थे ।