Homeदेशबिहारराजनीति

विधायक हेमनारायण साह ने सिपाह में सड़क का किया शिलान्यास

सोसल डिस्टेंस का नहीं हुआ पालन


भगवानपुर हाट(सीवान)प्रखंड क्षेत्र के सिपार टाड़ी से शानी बगाही होते हुए रतौली रेलवे लाइन तक मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना के तहत बनने वाली पक्की सड़क विधायक हेमनारायण साह ने शिलापट का फीता हटाकर शीलन्यास किया।सड़क के शिलान्यास के बाद उन्होंने ने बताया कि इस सड़क के निर्माण हो जाने से महाराजगंज व बसंतपुर जाने में लोगों को सहूलियत होगी।इस सड़क के निर्माण पर 1.44 लाख रुपया खर्च किया जाएगा। जिसकी लम्बाई 1.85 किलोमीटर है।इसका निर्माण जे एम इंफ़्रा के द्वारा कराया जाएगा।वही शुक्रवार को सोसल डिस्टेंसिग के उल्लंघन की खबर छपने पर विधायक ने शिलान्यास के दौरान मास्क लगाए हुए थे। लेकिन समर्थकों ने सोसल डिस्टेंस का पालन नहीं किया। साथ मे प्रखंड अध्यक्ष लक्ष्णदेव सिंह पटेल,,युवा के प्रखंड अध्यक्ष तारकेश्वर महतो, पंचायत अध्यक्ष पंकज प्रसाद, मुखिया अमरनाथ श्रीवास्तव,पूर्व मुखिया गुड्डू सिंह,पूर्व मुखिया विनोद सिंह,पृथ्वी नाथ प्रसाद,अशोक कुमार, डॉ संभु साह, लगन साह, परमात्मा साह, विजय यादव, राजकिशोर महतो, मुटुर यादव, वरुण प्रसाद, चंद्रिका यादव, रामजी महतो,हरेंद्र यादव, मेघनाथ शर्मा, संतोष चौहान, योगेंद्र यादव, सर्वजीत कुमार, आर्यन ब्याहुत, संतोष चौहान आदि उपस्थित थे।