Homeदेशबिहारविश्वविद्यालय

कुलपति ने पी जी द्वितीय सेमेस्टर 2021 की प्रथम दिन की परीक्षा का किया औचक निरीक्षण

सारण(बिहार)आज से पीजी द्वितीय सेमेस्टर 2021 की परीक्षा प्रारंभ हुई।प्रथम दिन प्रथम सिटिंग में कुलपति प्रोफेसर फारूक अली ने औचक निरीक्षण किया।निरीक्षण के क्रम में यह ध्यान दिया गया कि यदि एक ही बेंच पर दो छात्र बैठे हैं तो दोनों अलग अलग विषय के होने चाहिए।परीक्षा कदाचारमुक्त और शान्तिपूर्ण माहौल में चल रहा है।इस अवसर पर कुलपति के साथ प्रोफेसर हरिश्चंद्र समायोजक महाविद्यालय विकास परिषद,प्रोफेसर अनिल कुमार सिंह परीक्षा नियंत्रक सह संकायाध्यक्ष प्रोफेसर डॉक्टर मोहम्मद सरफराज अहमद केन्द्रा धीक्षक मौजूद थे।कुलपति ने केन्द्राधीक्षक को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिया।नियंत्रक सह संकायाध्यक्ष प्रोफेसर डॉक्टर मोहम्मद सरफराज अहमद केन्द्रा धीक्षक मौजूद थे।कुलपति ने केन्द्राधीक्षक को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिया।नियंत्रक सह संकायाध्यक्ष प्रोफेसर डॉक्टर मोहम्मद सरफराज अहमद केन्द्रा धीक्षक मौजूद थे।कुलपति ने केन्द्राधीक्षक को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिया।