Homeदेशबिहार

डीएम के कारवाई का नहीं हुआ असर भगवानपुर अंचल अभिलेखागार में जमे है दलाल

भगवानपुर हाट(सीवान)प्रखंड परिसर में स्थित अंचल अभिलेखागार में बीते 16 नवंबर को डीएम अमित कुमार पांडेय के औचक निरीक्षण में दो अंचल दलाल के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश सीओ रणधीर कुमार को दिया था।जिसके आलोक में सीओ ने बड़कागांव ग्राम कचहरी के सरपंच श्रीराम उपाध्याय सहित दो लोगों के खिलाफ दाखिल खारिज करने के एवज में रुपया लेने का मामल दर्ज कराया गया था।

लेकिन अंचल कर्मियों के मिली भगत से पुनः श्रीराम उपाध्याय अंचल अभिलेखागार में शुक्रवार को अंचल कर्मियों की तरह ही कार्य करते दिखाई दिए।जिसको लेकर लोगों में तरह तरह का चर्चा चला रहा है। लोगों में चर्चा है की अंचल कर्मियों के मिली भगत से दलाल लोगों का अंचल अभिलेखागार में दबदबा कायम हो गया है।इन कर्मियों में डीएम के कारवाई का कोई भय नहीं है।अब प्रश्न उठ रहा है की इन दलाल लोग किनके सह पर अंचल अभिलेखागार में जमे हुए है यह जांच का विषय हो सकता है।
इस संबंध में सीओ रणधीर कुमार से बात करने पर बताया की मेरे सामने तो अभी नहीं आया है यदि ऐसी बात है तो पता लगाकर करवाई की जाएगी।