Homeदेशबिहारविविध

शस्त्र लाइसेंस रद्द होने पर तुरंत थाने में जमा करें हथियार

सिवान:जिला शस्त्र शाखा की समीक्षात्मक बैठक गुरुवार को जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में शस्त्र लाइसेंस से जुड़े कार्यों की विस्तार से समीक्षा की गई। जिला पदाधिकारी ने कहा, जिन शस्त्र धारकों के लाइसेंस रद्द किए जा चुके हैं, वे तुरंत अपने हथियार संबंधित थानों में जमा करें।

जिन लोगों ने अब तक हथियार जमा नहीं किए हैं, उनकी सूची तलब की गई है। ऐसे लोगों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। बैठक में यह भी निर्देश दिया गया कि शर्तों का पालन नहीं करने वाले शस्त्र धारकों के लाइसेंस रद्द करने की प्रक्रिया तेज की जाए।