Homeदुर्घटनादेशबिहार

सीवान में अनियंत्रित ट्रक के रौंदने से एक की मौत, पांच घायल

सीवान(बिहार)जिले के पचरुखी थाना क्षेत्र के जसौली पेट्रोल पम्प के पास एक अनियंत्रित ट्रक ने तीन मजदूर को रौद दिया है।जिसमें एक मजदूर की घटना स्थल पर ही मौत है गई।जबकि दो मजदुर गंभीर रूप से घायल हो गये।वही घटना के बाद चालक ट्रक को लेकर भागने के क्रम में सहायक थाना सराय क्षेत्र के चांप टेघड़ा गांव के पास सड़क किनारे खड़ी ट्रक ,ई-रिक्शा और स्कूटी में ठोकर मारकर सड़क पर ही पटल गया जिसमें ई-रिक्शा पर सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

मृतक मजदूर की पहचान पचरूखी थाना क्षेत्र सोनापीपर गांव के शिवबचन राम उम्र 50 वर्ष, घायल बरियारपुर गांव के फिरोज आलम,जिबी नगर थाना क्षेत्र के हजपुरवा गांव के हरेंद्र माझी,सराय थाना क्षेत्र चांप टेघड़ा गांव के मोहम्मद अली,पटना जिला के चंदन कुमार के रूप हुई है।हादसे के संबंध में बताया जा रहा है की गुरुवार के सुबह करीब में शिवबचन राम,हरेंद्र माझी और फिरोज आलम साईकल पर सवार होकर घर से सीवान राजमिस्त्री का काम करने जा रहे थें तभी अचानक अनियंत्रित ट्रक ने रौंद दिया ।जिसमें शिवबचन राम का मौत घटना स्थान पर ही हो गई।जबकि फिरोज आलम व हरेंद्र माझी गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना के बाद चालक अपना संतुलन खो बैठा और घटना स्थल से फरार होने के दौरान ट्रक को और तेज रफ्तार से चलाने लगा जिसके बाद वह रास्ते में आने वाली हर छोटी-बड़ी गाड़ियों में टक्कर मारता हुआ भाग रहा था। इसी क्रम में उन्होंने एक सड़क किनारे खड़ी ट्रक व स्कुटी व ई रिक्शा में टक्कर मारी जिसमे ई-रिक्शा पर सवार तीन लोग भी बुरी तरह से घायल हो गए है।जिन्हे बेहतर इलाज के लिए सीवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है।