Homeदेशबिहार

स्वरोजगार ही बेरोजगारी से दिला सकता है निजात : चौधरी

15 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ संपन्न

वैशाली बिहार

हाजीपुर(वैशाली)केनरा बैंक व श्री धर्मस्थला मंजूनाथेश्वर शिक्षण संस्थान द्वारा प्रायोजित रूडसेट संस्थान हाजीपुर में आज मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के अंतर्गत उद्यमिता विकास हेतु चल रहे 15 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन हो गया।वहीं दूसरी ओर संस्थान में आज 13 दिवसीय कृषि उद्यमी हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत भी हुई।इस अवसर पर आशु मोहन चौधरी, राज्य निदेशक,ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान,बिहार व प्रेमचन्द झा,महाप्रबंधक जिला उद्योग, वैशाली व संजीत कुमार निदेशक रूडसेटी,हाजीपुर ने संयुक्त रूप से प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र वितरण किया और 13 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया।इस मौके पर प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए आशु मोहन चौधरी,राज्य निदेशक, ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान, बिहार कहा कि आप सभी स्वरोजगार को अपनाकर उद्यमी बनने हेतु अग्रसर होकर एक सफल उद्यमी बने यही उदेशय को लेकर यह प्रशिक्षण प्रदान की गई है।यह आज के समय की मांग भी है।

यह हम सभी लोग भली-भांति जानते हैं कि सभी को नौकरी मुहैया कराना एक बड़ी चुनौती है।स्वरोजगार को अपनाकर आप खुद तो आप स्वरोजगारी बनते ही हैं इस तरह दूसरे लोगों को भी रोजगार सृजन करने में आप अहम योगदान देते हैं।उन्होंने कहा कि स्वरोजगार ही वह जरिया है जिससे बेरोजगारी जैसी समस्या से निजात पाया जा सकता है।उन्होंने कहा कि आप सभी कुशल वित्तीय प्रबंधन कर ईमानदारी, समर्पण व सत्यनिष्ठा के साथ उद्द्यम स्थापित कर कार्य करें।दूसरी ओर कृषि उद्यमी के प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि देश का विकास कृषि के विकास से ही संभव है।कृषि के क्षेत्र के में भी स्वरोजगार के आपार अवसर है । उन्होंने कहा कि अगर उधमिता के बातों को समाहित कर वैज्ञानिक तरीके से खेती करते हैं तो निश्चित तौर पर और आप एक बेहतर उद्यमी बनकर उभर सकते हैं।उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में न आपको सिर्फ है कृषि से संबंधित बातें बताई जाएगी बल्कि इसको किस प्रकार से स्वरोजगार

बिहार के बालिका गृहों की बच्चियों के यौन दुराचार आरोपों पर निर्भया कांड के वकील ने बिहार सरकार की खिंचाई की

के रूप में अपनाएंगे और कैसे अपनाकर उद्यम स्थपित करेंगे इन तमाम बातों को इसमें उधमिता की बातों को बताई जाएंगी।इसी उदेश्य को लेकर भारत के हरएक जिले में ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) की स्थाप्ना की गई है।

आप सभी इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में तन- मन से भाग लेकर इसे पूरा करें और एक सफल उद्यमी बने यह हमारी कामना है।इस मौके पर उपस्थित श्री प्रेमचंद झा महाप्रबंधक,जिला उद्योग केंद्र हाजीपुर ने कहा कि मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के अंतर्गत उद्यमिता विकास हेतु 15 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम जिले के 28 उद्यमियों के लिए एक मील का पत्थर साबित होगा।उन्होंने आप सभी को इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में आप सब एकदम स्थापित करने से लेकर उसको किस प्रकार से सुचारू रूप से स्थापित कर चलाएंगे तमाम बातों को सिखाया गया है।उन्होंने कहा कि आप सभी प्रथम किश्त मिलते ही अपने स्वरोजगार की नीव डाल इसकी शुरुआत कर दे।आप सभी एक सफल उद्यमी बन एक अलग पहचान बना अपने जिले का नाम रोशन करते हुए इस राज्य का नाम रोशन करें।उन्होंने कृषि उद्यमी के प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज जरूरत है कृषि को उधमिता के साथ मिलाकर काम करने की अगर इसमें स्वरोजगार की शुरुआत करते है तो आप एक बेहतर उद्यमी बन सकते हैं।रूडसेट संस्थान के निदेशक श्री संजीत कुमार ने कहा कि संस्थान हमेशा से स्वरोजगार स्थापित कर लोगों को उद्यमी बनाने के लिए तत्पर है।

बिहार के बालिका गृहों की बच्चियों के यौन दुराचार आरोपों पर निर्भया कांड के वकील ने बिहार सरकार की खिंचाई की

हमारी मंशा है कि ज्यादा से ज्यादा जिले के युवा प्रशिक्षण प्राप्त करें और उद्यमी बने।बेरोजगारी आज हमारे समय के एक सबसे बड़ी चुनौती के रूप में उभरकर सामने आई है।इसे दूर करना हमारी भी जिम्मेवारी है।इस तरह हम चाहते हैं कि जिले युवा यहां चल रहे विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों में शामिल होकर एक स्वरोजगारी बनकर अपना भविष्य उज्ज्वल बनावें।उन्होंने मुख्यमंत्री योजना में प्रशिक्षण प्राप्त उद्यमियों को संबोधित करते हुए कहा कि आपको इस प्रशिक्षण में विभिन्न प्रकार की बातें प्रबंधकीय कौशल उधमिता विकास की बातें आपको सरल तरीके से खेल के माध्यम से बताई गई हैं।इसको आप आत्मसात कर अपने उद्यम का स्थापना करें और एक सफल उद्यमी बने यह हमारी शुभकामना है।


उन्होंने कृषि उद्यमी के प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी युवा हैं और कृषि के क्षेत्र में युवाओं को आना और इसमें प्रशिक्षण प्राप्त करना एक सुखद संदेश है।युवा अगर इस क्षेत्र में सही तरीके से प्रशिक्षित होकर काम करेंगे तो निश्चित तौर पर अपने राज्य के विकास मे अहम योगदान दे सकते हैं।उन्होंने कहा कि हम सभी जानते हैं हमारा देश कृषि प्रधान देश है अगर कृषि का विकास होगा तो हमारा गांव का विकास होगा व गांव का विकास होगा तो फिर हम राज्य को विकसित श्रेणी में ले जा सकते हैं।इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में आप को कृषि उधमिता से संबंधित विभिन्न बातों को सरल तरीके से बताई जाएगी उन्होंने कहा कि आप सभी अपने आप को कृषि क्षेत्र में हो रहे बदलाव और इनके क्षेत्र से जुड़े हुए अवसरों को पहचाने और एक सफल उद्यमी बने।कार्यक्रम का संचालन करते हुए अजीत कुमार,वरीय संकाय रुडसेट संस्थान हाजीपुर ने कहा कि यह मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के अंतर्गत उधमिता विकास हेतु प्रशिक्षण में प्रशिक्षणार्थियों को उद्यमी बनने के तमाम बातों को बताई गई है चाहे वह समय प्रबंधन हो प्रभावी संचार मार्केटिंग मैनेजमेंट मार्केट सर्वे, किस प्रकार से प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनाएंगे कैसे अपना सोच में परिवर्तन करेंगे किस प्रकार से हम वित्तीय प्रबंधन करेंगे तमाम बातों को सरल तरीके से बताया गया है।

अगर सही मायने में इस को आत्मसात कर आप सभी अपना व्यवसाय शुरू करेंगे तो निश्चित ही आप एक सफल उद्यमी बनकर उभरेंगे।कृषि उधमिता में प्रशिक्षण भाग रहे प्रशिक्षणार्थियों को उन्होंने स्वागत करते हुए कहा कि आप सभी पूरे जोश के साथ इस प्रशिक्षण में भाग ले और तमाम बातों को सिखकर एक उद्यमी बनने की ओर अग्रसर हो। कृषि के क्षेत्र में अपार अवसर है। इसको समझे और प्रशिक्षण उपरांत अपना उद्यम स्थापित कर एक बेहतर भविष्य का निर्माण करें।कार्यक्रम के अंत में प्रशिक्षणार्थियों को शुभकामना देते हुए और नए उद्यमियों को स्वागत करते हुए संस्थान के संकाय सदस्य श्री ठाकुर सोनू कुमार सिंह ने सभी अतिथियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।इस मौके पर श्री विनोद कुमार सिंह,वरीय कार्यालय सहायक रूडसेट संस्थान हाजीपुर भी मौजूद थे।
रिपोर्टर- मोहम्मद शाहनवाज अता