Homeदेशबिहार

रजनीगंधा के काटून में छुपा कर शराब की बिक्री करने वाला पान का दुकानदार गिरफ्तार

गिरफ्तार

पटना:सूबे में पूर्ण शराबबंदी लागू होने के बाद भी राज्य में अवैध शराब का धंधा बेरोकटोक जारी है। हालांकि पुलिस द्वारा लगातार छापेमारी कर शराब के धंधेबाजों को गिरफ्तार किया जा रहा है।

लेकिन पुलिस से बचने के लिए शराब के धंधेबाज भी रोज नए तरीके अपनाकर शराब तस्करी करने में जुटे हुए है। ताजा मामला पटनासिटी के आलमगंज थाना क्षेत्र के मेहंदीगंज रेलवे गुमटी के पास का है। जहां पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर पान की दुकान में छापेमारी कर विदेशी शराब के साथ पान के दुकानदार को गिरफ्तार किया है।

इस पूरे मामले में आलमगंज थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि मेहंदीगंज रेलवे गुमटी के पास पान दुकान की आड़ में शराब का धंधा हो रहा है। जिसके आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर शराब के साथ पान दुकानदार को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार धंधेबाज की पहचान मेहंदीगंज थाना क्षेत्र के साकिन महेशपुर निवासी छोटू पासवान के रूप में की गयी है।


आलमगंज थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने बताया कि पुलिस से बचने के लिए पान की दुकान के आड़ में रजनीगंधा के काटून में छिपाकर शराब बिक्री कर रहा था। जहां से पुलिस ने विदेशी शराब 8PM के 8 पीस टेट्रा पैक को बरामद किया है। फिलहाल पुलिस गिरफ्तार शराब के धंधेबाज से कड़ी पूछताछ करने में जुटी हुई है।