कटिहार में दिशा समिति की बैठक में पप्पू यादव ने उठाए जनता से जुड़े मुद्दे
कटिहार:आज विकास भवन के सभागार में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति “दिशा” की जिलास्तरीय समीक्षात्मक बैठक हुई। बैठक में सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव शामिल हुए। उन्होंने जनता के हक और जरूरतों से जुड़े सभी मुद्दे मजबूती से उठाए।

सांसद ने जिलाधिकारी और सभी अधिकारियों से सकारात्मक संवाद किया। आग्रह किया कि पिछली बैठक की कार्यवाही पर ठोस कार्रवाई के बिना अगली बैठक न हो। जल-नल योजना, ओडीएफ, राशन कार्ड, मनरेगा और एमवीआई जैसी योजनाओं की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की। कहा कि इससे जनता को उनका अधिकार मिल सकेगा।

राशन कार्ड, आधार कार्ड और पैन कार्ड जैसी जरूरी सेवाओं में फैले भ्रष्टाचार पर चिंता जताई। इसे तुरंत रोकने की जरूरत बताई। जमीन के मोटेशन में सीओ की मनमानी खत्म करने और एक निश्चित समय-सीमा तय करने की बात कही। कहा कि इससे आम आदमी को राहत मिलेगी।
एमवीआई की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाए। कहा कि ओवरलोडिंग की जांच में पारदर्शिता नहीं है। केवल गरीब और कमजोर वर्ग को शिकार बनाया जाता है।