ईद और रामनवमी को लेकर थाना में शांति समिति की बैठक
बसंतपुर(सीवान)ईद, चैती छठ और रामनवमी पर्व को लेकर शुक्रवार को बसंतपुर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष मनोज कुमार, बीडीओ मनीष कुमार श्रीवास्तव, सीओ अजमत अली और मुख्य पार्षद अमित कुमार ने की।बैठक में हिन्दू-मुस्लिम समुदाय के लोग,स्थानीय जनप्रतिनिधि,गणमान्य नागरिक,पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे।

बैठक में प्रभात फेरी और शोभा यात्रा के रूट पर चर्चा हुई। थानाध्यक्ष ने कहा कि ईद और रामनवमी भाईचारे का पर्व है। इसे प्रेम और शांति के साथ मनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि किसी भी अप्रिय स्थिति में तुरंत पुलिस को सूचना दें।असामाजिक तत्वों पर पुलिस की नजर रहेगी।
सभी लोगों ने पर्व को सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने की बात कही। प्रशासन को सहयोग का भरोसा दिया। बैठक में इओ मो. कमरान, जिला पार्षद रेनू यादव, उप मुख्य पार्षद अरुण सिंह, कृष्णा प्रसाद, चन्दन कुमार, सुजीत, कमलेश कुमार, बिरेश राम और मैनुद्दीन अंसारी मौजूद रहे।