बिहार शिक्षक भर्ती में हुआ रिजल्ट,किया प्रखंड का नाम रौशन
सीवान:बिहार शिक्षक भर्ती 3.0 का रिजल्ट बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा जारी कर दिया गया है। जिसमें सीवान जिला के बसंतपुर प्रखंड के बरवां कला निवासी हरेश कुमार के भतीजा राजेश कुमार ने सफलता हासिल की है।बीपीएससी शिक्षक भर्ती की परीक्षा पास कर पूरे प्रखण्ड का नाम रौशन किया है। घर में खुशियों का माहौल है।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भगवानपुर हाट में डाटा इंट्री आपरेटर के पद पर कार्य करते हुए अपनी पढ़ाई जारी रखा।उन्होंने बताया कि काम के साथ पढ़ाई करना थोड़ा मुश्किल था लेकिन हॉस्पिटल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, हेल्थ मैनेजर,बीसीएम अनूप कुमार ठाकुर समेत सभी लोगों का काफी सहयोग रहा।

जिंदगी में काफी उतार चढ़ाव आया। घर की जिम्मेदारी और परिवार को लेकर चिंतित रहने के बावजूद काफी लगन और मेहनत कर सफलता को हासिल किया। एक एससी परिवार जो आरंभ से ही गरीबी को काफी नजदीक से देखा है वैसे परिवार में एक शिक्षक का होना परिवार के लिए गर्व की बात है।वही चाची सबिता देवी,चाचा रमेश राम,चाची रूबी देवी,पत्नी ज्योति कुमारी ने मिठाई खिलाकर खुशियां जाहिर किए।राजेश कुमार ने बताया कि पत्नी ज्योति कुमारी ने भी हर संभव साथ दिया और हौसला अफजाई की।बताते चले इनकी एक पुत्र और एक पुत्री भी है।