Homeदेशबिहार

छपरा में पेंशन सत्याग्रह रथ यात्रा का होगा भव्य स्वागत : डॉ. दिनेश पाल

छपरा(बिहार)पुरानी पेंशन योजना के पक्ष में और एन.पी.एस. निजीकरण के खिलाफ नेशनल मूवमेंट फ़ॉर ओल्ड पेंशन स्कीम के आह्वान पर राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बन्धु के नेतृत्व में पेंशन सत्याग्रह रथ यात्रा निकली हुई है, जिसका छपरा में आगमन 4 जून को हो रहा है। विदित हो कि इस यात्रा की शुरुआत 1 जून, 2023 को गाँधी आश्रम, भितिहरवा (प. चम्पारण) स्थित गाँधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ हुई थी। यह यात्रा बिहार के लगभग सभी जिलों समेत देश के कई राज्यों से गुजरेगी। एन.एम.ओ.पी.एस.,सारण (छपरा) टीम द्वारा शाम साढ़े सात बजे बेहिया ओवर ब्रिज के नीचे, छपरा बाईपास, छपरा में पेंशन सत्याग्रह रथ यात्रा व राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बन्धु का स्वागत किया जाएगा। एनएमओपीएस जिला इकाई द्वारा स्वागत समारोह में शामिल होने के लिए जिला के सभी शिक्षक संगठनों तथा कर्मचारी संगठनों से अपील किया गया है। एनएमओपीएस के संघर्षों की बदौलत पाँच राज्यों में पुरानी पेंशन योजना को बहाल किया गया और अन्य सभी राज्यों सहित केंद्र में भी बहाल करवाने का लक्ष्य है।