Homeदेशबिहारलापरवाही

भगवानपुर पुराना बाजार के पास टूटे सड़क पर जलजमाव से नाराज लोगों ने सड़क बंद कर किया प्रदर्शन

सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने सड़क को चालू कराया

भगवानपुर हाट(सीवान)भगवानपुर पुराना बाजार के पास एनएच 331 पर बने गड्ढे एवं सड़क पर जलजमाव को लेकर रविवार को लोगों ने सड़क बंद कर प्रदर्शन किया। रविवार की सुबह मलमलिया की ओर यात्रियों को लेकर जा रहा ई रिक्शा सड़क पर बने गड्ढे में हुए जलजमाव में पलट गई। जिससे उसमें सवार दो लोग घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस बुलाकर दोनों घायलों को इलाज के लिए सीएचसी में इलाज के भेजा। इस घटना से नाराज स्थानीय लोगों ने सड़क बंद कर बारिश में भींगकर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। इससे सड़क के दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी लाइन लग गई।

स्थानीय लोगों का कहना था कि नाला निर्माण करने वाले ठेकेदार द्वारा बाजार में नाला का निर्माण अधूरा छोड़ दिया गया है। इससे नाला से जलनिकासी नहीं होने के कारण इस सड़क पर तीन महीने से जलजमाव है। इसके कारण यहां पर सड़क टूटकर गड्ढा में तब्दील हो गया है। इस स्थान पर आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। शनिवार की शाम से लगातार बारिश होने से सड़क पानी में डूब गया है। इससे सड़क पर पानी जमा होने से गड्ढे का पता नहीं चल पा रहा है। रास्ते से गुजरने वाले अनजान वाहन चालकों को इसका पता हीं चलता है और वे दुर्घटना के शिकार हो जा रहे हैं।

सड़क पर बने गड्ढे का दायरा बढ़ जाने से यहां पर सड़क काफी खतरनाक हो गया है। सड़क पर हुए जलजमाव को लेकर लोगों ने कई बार एनएच के जेई से संपर्क किया और टीम ने आकर स्थल का निरीक्षण कर इसके लिए विभाग से स्वीकृति लेने के लिए प्रक्रिया चलने की बात कही। विभाग द्वारा कुछ दिन पहले गड्ढा को भरने का प्रयास भी किया गया। लेकिन सही तरीके से गड्ढे को नहीं भरने के कारण दूसरे – तीसरे दिन हीं फिर गड्ढा बन गया और लगातार यह बढ़ता ही गया। यह गड्ढा बढ़ते बढ़ते तीन से चार फिट तक गहरा हो गया है।

सड़क बंद कर प्रदर्शन करने के दौरान लोगों ने गड्ढे वाले स्थान पर बैरिकेटिंग कर दिया है ताकि वाहन चालक सतर्क होकर रास्ते में गुजर सकें। सड़क बंद होने की सूचना मिलने पर पीएसआई छपित कुमार चौबे पुलिस बलों के साथ पहुंचे। उन्होंने एनएच के जेई से बात किया तो उसने जल्द हीं गड्ढे को भरवाने की बात कही। वहीं वार्ड सदस्य अशोक कुमार गुप्ता ने भी जेई से बात की।

जेई के आश्वासन पर पीएसआई छपित कुमार चौबे ने को समझा- बुझाकर आवागमन चालू करवाया। इससे करीब एक घंटे बाद आवागमन चालू हो सका।प्रदर्शन करने वालों में बीरेंद्र सोनी, सुनील प्रसाद, दीपक कुमार, राजू प्रसाद, श्रीभगवान प्रसाद, डॉ. रमाशंकर प्रसाद, आमिर हुसैन, विक्की कुमार,अंशु कुशवाहा, राहुल कुमार, राजीव कुमार, मुरारी सोनी,मनीष चौधरी, अंकुश कुमार शामिल थे।