पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया का एक दिवसीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर का आयोजन
बसंतपुर(सीवान)प्रखंड क्षेत्र के खोड़ीपाकर मौर्य पैलेस में गुरुवार को पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया(डेमोक्रेटिक)का एक दिवसीय कार्यकर्ता शिविर का आयोजन किया गया।जिसमे आगामी बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया गया।प्रशिक्षक के रूप में मूलनिवासी एस एस धम्मी और ई उमेश रजक,सूरज यादव ने सारण,गोपालगंज तथा सीवान से आए हुए कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किए।

प्रशिक्षण में महाराजगंज लोक सभा के पूर्व प्रत्याशी त्रिभुवन राम, डॉ.वकील राय,पूर्व जिला पार्षद विजय बहादुर यादव,दिलीप कुमार यादव,डॉ.कन्हैया राम,संजय सम्राट, कुमुद कमल,अनुज दास,संजय शर्मा,मंतोष मूलनिवासी,महंत कुमार,सुनील पासवान,बिट्टू कुमार, हरेराम यादव, कृष्णा राम,मिथिलेश मेहरा,डॉ.धर्मेंद्र कुशवाहा,बुधन राम, कृष्णा दास,शंभू राम,वीरेंद्र मांझी,बच्चा राम,मंतोष नट सहित अन्य लोग शामिल रहे।