Homeदेशबिहार

चुलाई के सैकड़ों लीटर देशी शराब को पुलिस ने किया नष्ट

चुलाई के शराब को नष्ट करती पुलिस

महाराजगंज(सीवान)थाना क्षेत्र के इंदौली गांव में रविवार की रात्रि में पुलिस छापेमारी कर भारी मात्रा में अर्ध निर्मित चुलाई के शराब को जमींदोज किया। इस संबंध में थानाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर इंदौली गांव में छापेमारी किया गया।

इस छापेमारी के दौरान करीब 5 सौ लीटर अर्ध निर्मित चुलाई के शराब और भारी संख्या में शराब रखने के लिए बर्तन इत्यादि सामग्री को तोड़ दिया गया। उन्होंने बताया कि शराब माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाकर आर्थिक रूप से क्षति पहुंचाने के लिए निर्मित या अर्ध निर्मित शराब को नष्ट किया जा रहा है। छापेमारी में थानाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, एसआई अभिनाश कुमार, एएसआई जगदीश सपेरा आदि पुलिस कर्मी मौजूद थे।

शराब के महिला धंधेबाज गिरफ्तार, भेजा गया जेल

थाना क्षेत्र के देवरिया गांव में रविवार को पुलिस ने छापेमारी कर एक शराब महिला धंधेबाज को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार महिला की पहचान देवरिया गांव निवासी सूरज चौधरी के पत्नी पूनम देवी के रूप में हुई है। इस संबंध में थानाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार महिला के घर से पूर्व में देशी शराब बरामद किया गया था उसी मामले पुलिस ने उक्त महिला धंधेबाज को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार धंधेबाज को सोमवार को जेल भेज दिया गया।