Homeदेशबिहारराजनीति

महाराजगंज के पूर्व सांसद उमाशंकर सिंह की 82वीं जयंती मनाई गई

महाराजगंज(सीवान)अनुमंडल मुख्यालय के अनुग्रह नारायण उमाशंकर सिंह महिला महाविद्यालय परिसर में सोमवार को महाराजगंज के पूर्व सांसद स्व.उमाशंकर सिंह की 82 वी जयंती कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए सादगी के साथ मनाई गई।

इस अवसर पर महाविद्यालय परिसर में पूर्व सांसद स्व. उमाशंकर सिंह के तैल चित्र पर उनके पुत्र व भाजपा नेता जितेंद्र स्वामी और भुमिदाता खोभारी सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर एवं पुष्प अर्पित कर अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जितेंद्र स्वामी ने कहा कि उमाशंकर बाबू व्यक्तित्व के धनी व्यक्ति थे। उन्होंने कभी परिस्थिति से हार नहीं मानी। उन्होंने सहकारिता के क्षेत्र में बहुत बड़ा योगदान दिया है। उन्होंने कहा कि स्वर्गीय सिंह अपने राजनीतिक जीवन महाराजगंज से शुरू किया था अपने जीवन काल में उन्होंने पांच बार विधायक और एक बार सांसद के रूप में अनेक महत्वपूर्ण कार्य किये।

क्षेत्र में कई विघालय, महाविद्यालय, स्वास्थ्य केन्द्र की स्थापना कर एक कृतिमान स्थापित किया था। उनका एक एक लोग से संबंध परिवार जैसा था। सांसद रहते भी क्षेत्र में महत्वपूर्ण कार्य किये। वे हमेशा क्षेत्र के बारे में सोचते रहते थे। पूर्व सांसद स्व.उमाशंकर सिंह के तैल चित्र पर माल्यार्पण करने वालों में महाराजगंज के पूर्व प्रमुख इम्तियाज अहमद, पाठशाला ग्लोबल के निर्देशक विकास सिंह, योगाचार्य अंगद जी, समाजसेवी दयाशंकर द्विवेदी, योगेंद्र सिंह सहित गणमान्य व्यक्ति और विद्यालय परिवार के तरफ से पूर्व सांसद को नमन किया गया। कार्यक्रम को भूमिदाता खोभारी सिंह,पूर्व प्रमुख इम्तियाज अहमद, समाजसेवी दयाशंकर द्विवेदी आदि गणमान्यों ने संबोधित किया। इस मौके पर खोभारी सिंह ने इम्तियाज अहमद, दयाशंकर द्विवेदी,योगेंद्र सिंह, अंगद जी को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो.सुबोध कुमार सिंह ने किया। मौके पर महाविद्यालय के प्रो.सुबोध कुमार सिंह, प्रो.मनोज कुमार वर्मा, प्रो.दिनेश्वर सिंह,प्रो.उपेंद्र सिंह, प्रो.अभिषेक राज गिरि, प्रो.अलखदेव सिंह, प्रो.विजय कुमार त्यागी, प्रो. मनोज वर्मा, प्रो.शंभू सिंह, प्रो.कुमारी पूनम, प्रो. प्रमित कुमार सिंह, प्रो.सुलेखा सिंह, प्रो. किरण प्रभा इसके अलावा वीरेंद्र सिंह पूर्व प्रमुख इम्तियाज अहमद, अंगद जी, विकास सिंह,शंभु सिंह, हरेंद्र सिंह, कौशलेंद्र कुमार, इंदु कुमारी,तारकेश्वर सिंह, चुनचुन सिंह,दयाशंकर द्विवेदी, शैलेश पांडेय, रामप्रवेश साह, मनोरंजन द्विवेदी, आदि उपस्थित थे।