सोशल मीडिया के पोस्ट पर भी पुलिस की रहेगी पैनी नजर:थानाध्यक्ष
भगवानपुर हाट(सीवान)थाना क्षेत्र में रंगों के त्यौहार होली को शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर मंगलवार को थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई। इसमें बीडीओ कुमार विशाल सीओ धीरज कुमार पांडेय, थानाध्यक्ष सुजीत कुमार चौधरी ने सभी लोगों से होली के त्योहार को आपसी प्रेम एवं भाईचारे के साथ मनाने की अपील की। थानाध्यक्ष ने कहा कि होली के दिन हीं रमजान का दूसरा जुम्मा है। उन्होंने इसे लेकर दोनों समुदायों से एक – दूसरे के त्योहारों का सम्मान करते हुए आपसी प्रेम, भाईचारे के साथ सौहार्दपूर्ण तरीके रंगों का त्योहार होली मनाने एवं रमजान के दूसरे जुम्मे को नमाज अदा करने की अपील की। थाना क्षेत्र में होली में शराब पीकर हुड़दंग करते पकड़े जाने पर उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि डीजे व अश्लील गीतों के बजाने पर प्रतिबंध लगाया गया है। सोशल मीडिया पर भी पुलिस की पैनी नजर रहेगी। इसके माध्यम से होली के अवसर पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने सभी लोगों से होली का पर्व आपसी प्रेम व सौहार्दपूर्वक मनाने को कहा। उन्होंने होली के मौके पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने की बात कही ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना न हो। होलिका दहन के अवसर पर कुछ चिन्हित स्थानों पर पुलिस प्रशासन तैनात रहेगी। होली को लेकर पुलिस पूरे क्षेत्र में गश्ती करती रहेगी। मौके पर प्रखंड प्रमुख हरेन्द्र पासवान, उपप्रमुख श्यामकिशोर सिंह उर्फ मुन्ना सिंह एसआई सत्यनारायण मंडल, एसआई राजीव कुमार, जिला पार्षद सुशील कुमार डब्लू, फजले अली, पूर्व जिला पार्षद नागेन्द्र उपाध्याय उर्फ डलडल बाबा,सुग्रीव प्रसाद सिन्हा, मुखिया सुभाष सिंह, मनमोहन मिश्र, रहमत राय, शमीम अख्तर, जीतेन्द्र कुमार पासवान, मूरत मांझी, दिनेश कुशवाहा, धर्मेन्द्र श्रीवास्तव, मधुप कुमार, भोला अली, बृजकिशोर प्रसाद, सोनू सिंह, समीउल्लाह अंसारी व अन्य लोग थे