Homeदेशबिहारराजनीति

बिहार मे उद्योग धंधे को विकसित करने के लिए राज्य के युवाओं व महिलाओं को प्राथमिकता:उधोग मंत्री

बनियापुर (सारण) राज्य में उद्योग धंधे को विकसित करने के लिए राज्य सरकार ने युवाओं व महिलाओं को प्राथमिकता के आधार पर हर सुविधाएं प्रदान कर रही है।

उक्त बाते संत जलेश्वर एकेडमी बड़ा लौवा के प्रांगण में विधान पार्षद ई. सच्चिदानंद राय द्वारा आयोजित दही चिउरा भोज कार्यक्रम के उपरांत सभा को संबोधित करते बिहार सरकार के उद्योग मंत्री शैयद शाहनवाज हुसैन ने कही।उन्होंने कहा कि बिहार सरकार महिलाओं व युवाओं के रोजगार के प्रति संवेदनशील है।

वही पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि सरकार ने पहली बार राज्य में इवीएम से पंचायत चुनाव शांति सदभावपूर्ण,निष्पक्ष कराई है।जहाँ हम लोगो ने पंचायती राज व्यवस्था को मजबूत करते हुए पंचायत प्रतिनिधियों को ताकत दी है।

बीडीओ के कई जिम्मेदारियों से मुक्त कर पंचायतों में मुखिया प्रतिनिधियों को शक्ति प्रदान की गयी है।बिहार सरकार के खनन मंत्री जनक राम ने किसानो कि मुख्य समस्यओं की चर्चा करते हुए नीलगायो से होने वाली बर्बादी पर सरकार की पहल की चर्चा किया।पर्यावरण एव मंत्री परिवर्तन मंत्री नीरज सिंह बब्लू ने सरकार द्वारा विकास के क्षेत्र किए जा रहे महत्वकांक्षी योजनाओं की चर्चा किया।मौके पर कार्यक्रम में सभी शामिल मंत्री, विधायक , पूर्व सांसद ने ई.सचिदानंद राय को आगामी विधान परिषद के चुनाव में भारी बहुमत से जीत दिलाने का सभा में आग्रह किया।मौके पर पूर्व विधायक मनोरंजन सिंह उर्फ़ धूमल सिंह, पूर्व प्रत्याशी वीरेंद्र ओझा,विधायक जनक सिंह, पूर्व सांसद सूरजभान सिंह,नवादा के विधायक चंदन सिंह, बनियापुर के प्रमुख मंजूषा ओझा सहित भारी संख्या मे बनियापुर लहलादपुर व अन्य प्रखंडो के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधि शामिल थे।