पृथ्वी दिवस के अवसर पर वृक्षारोपण कर पृथ्वी बचाने का संदेश दिया
भगवानपुर हाट(सीवान)विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर रविवार को थाना परिसर के बगल में सरोज ठाकुर के निजी जमीन में मनरेगा के पीओ डॉ नीरज कुमार व मुखिया मनोज साहनी ने जल जीवन हरियाली का संदेश दिया। इसके उपरांत पीओ ने बताया कि मिशन 2.51 करोड़ के तहत प्रखंड के बीसों पंचायत में एक यूनिट वृक्षारोपण कर पृथ्वी को बचाने का संकल्प लिया। उन्होंने ने बताया कि पर्यावरण के संरक्षण व सुरक्षा के लिए सभी व्यक्तियों को अपने जीवन काल में पौधा लगाकर कर आनेवाली पीढ़ी को स्वच्छ वातावरण उपलब्ध कराने का संकल्प लेना हो तभी हमारी आनेवाले पीढ़ी को संतुलित पर्यावरण मिलेगा। इस मौके पर पीआरएस विश्वजीत कुमार चौधरी, आलमगीर खां आदि उपस्थित थे।