Homeदेशबिहारविश्वविद्यालय

प्रो. आशीष श्रीवास्तव को सर्वोत्तम यंग अकादमिक नेतृत्वकर्ता के रूप में यूएसए की प्रतिष्ठित माया गोल्ड फाउंडेशन द्वारा सर्वोत्तम सेवा सम्मान से सम्मानित

प्रो. आशीष श्रीवास्तव की इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर शिक्षाशास्त्र विभाग में हुआ अभिनंदन समारोह

मोतिहारी(बिहार)महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के शैक्षिक अध्ययन विभाग में अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम महात्मा गाँधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के शिक्षाशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष एवं संकाय प्रमुख प्रो.आशीष श्रीवास्तव को सर्वोत्तम यंग अकादमिक नेतृत्वकर्ता के रूप में, यूनाइटेड स्टेट ऑफ अमेरिका के प्रतिष्ठित माया गोल्ड फाउंडेशन की तरफ से सर्वोत्तम सेवाओं के लिए सम्मानित किए जाने के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया । इस अभिनंदन कार्यक्रम के उपलक्ष्य में विभागीय स्तर पर भी समस्त संकाय सदस्यों के द्वारा प्रो. आशीष श्रीवास्तव का सम्मान किया गया तथा उनके इस उपलब्धि की सराहना की गई।


कार्यक्रम में शिक्षाशास्त्र विभाग के सह आचार्य डॉ. मुकेश कुमार के द्वारा प्रो. आशीष श्रीवास्तव का अंग वस्त्र एवं पादप भेंट कर अभिनंदन किया गया। अपने विचारों को अविव्यक्त करते हुए डॉ. मुकेश कुमार ने कहा कि संकायाध्यक्ष प्रो. आशीष श्रीवास्तव ने न केवल हम संकाय सदस्यों के अपितु समस्त शोधार्थियों एवं विद्यार्थियों के लिए भी प्रेरणास्रोत है। इसी के साथ अन्य संकाय सदस्यों जिनमें क्रमशः डॉ. रश्मि श्रीवास्तव, डॉ. मनीषा रानी और डॉ. पैथलोथ ओमकार के द्वारा भी पादप प्रदान कर संकाय प्रमुख का उचित रूप में सम्मान किया गया।इस अवसर पर सभी शोधर्थियो एवं विद्यर्थियों की तरफ से भी सामुहिक रूप से स्वनिर्मित स्मृति प्रतीक चिन्ह प्रदान कर प्रो. श्रीवास्तव का सम्मान किया गया। विभाग के शोधार्थियों एवं विद्यार्थियों का प्रतिनिधित्व करते हुए मंच संचालनकर्ता अंगद कुमार सिंह ने कहा कि आदरणीय श्रीमन की इस उपलब्धि पर न केवल शिक्षाशास्त्र विभाग अपितु समस्त विश्वविद्यालय परिवार अत्यंत गर्व का अनुभव कर रहा है। कार्यक्रम के अंतर्गत अपने उद्बोधन के रूप में संकाय प्रमुख प्रो. आशीष श्रीवास्तव ने कहा कि ये उपलब्धि मेरी व्यक्तिगत उपलब्धि नहीं है, अपितु यह हमारे समस्त संकाय सदस्यों, शोधार्थियों एवं विद्यार्थियों के साथ साथ पूरे विश्वविद्यालय परिवार की उपलब्धि है। इस अभिनदंन कार्यक्रम में मनीष कुमार, इंदु बाला, रंजय कुमार पटेल,रंजन कुमार, सुनील दुबे,अलोकिता विशाल,सविता कुमारी तथा अन्य की गौरवमयी उपस्थिति बनी रही। कार्यक्रम के अंत में विभागीय शोधार्थी गणेश शुक्ल के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया।