Homeदेशबिहारराजनीति

विद्यायक ने सोसल डिस्टेंस का उल्लंघन करते हुए किया सड़क का शिलान्यास

भगवानपुर हाट(सीवान)प्रखंड क्षेत्र के सहसरॉव पंचायत के हुलेसरा गांव में सोसल डिस्टेंस का उल्लंघन करते हुए विद्यायक हेमनारायण साह ने सड़क का शिलान्यास किया। बता दे कि दिलसाधपुर हूलेसडा मिडिल स्कूल से लेकर कल्पनाथ राय शिक्षक के घर से आगे तक मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना के तहत लगभग 95 लाख रुपये का लागत से 1.30 किलोमीटर लम्बा सड़क का निर्माण किया जाएगा। जिसके कार्यकारी एजेंसी सह संवेदक नेहा देवी के द्वारा कराया जाएगा। सड़क के शिलान्यास के मौके पर कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए सोसल डिस्टेंस के नियम का उल्लंघन किया। जिसमें विद्यायक के साथ फोटो खिंचवाने के लिए खुलेआम सोसल डिस्टेंस का मखौल उड़ाया गया। वही समर्थकों को कौन कहे स्वयं विधायक ने भी मास्क लगाना उचित नहीं समझा। जब माननीयो का यह हाल है तो जनता का क्या होगा। मौके पर प्रखंड अध्यक्ष लक्ष्णदेव सिंह पटेल, महराजगंज के प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद अयुब, पंचायत अध्यक्ष अनिता देवी, देवराज पाण्डेय, रूपक श्रीवास्तव, सुरेश सिंह, सर्वजीत कुमार,विनय शंकर सिंह, प्रफुलराज पांडेय, आर्यन ब्याहुत, मुकेश कुo सिंह, नंदन कुमार, विशाल कुशवाहा, रूपेश श्रीवास्तव, संतोष चौहान आदि उपस्थित थे।