Homeदेशबिहार

वैशाली में राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर कार्यक्रम आयोजित

हाजीपुर(वैशाली)राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जिला विधिज्ञ संघ भवन परिसर हाजीपुर में अधिवक्ता राजकुमार दिवाकर की अध्यक्षता एवं भाजपा बिहार प्रदेश कार्यसमिति सदस्य किसान मोर्चा हरेश कुमार सिंह के संचालन में राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अधिवक्ता राज कुमार दिवाकर ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग का गठन 25 जनवरी 1950 को हुआ था।वर्ष 2011 में राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शुरुआत की गई थी।

संचालन करते हुए भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य किसान मोर्चा हरेश कुमार सिंह ने कहा कि ग्यारहवें मतदाता दिवस में आम लोगों को समावेशी,सुगम एवं सहभागी बनाने को लेकर अपने विचार व्यक्त किए एवं नागरिकों को मतदान की महत्ता पर ध्यानाकर्षित किया।

अधिवक्ता शंभूनाथ सिंह ने कहा कि जागरूक मतदाता ही लोकतंत्र के महत्वपूर्ण स्तंभ है।अधिवक्ता प्रवीण कुमार रंजन ने कहा कि एक जागरूक मतदाता मतदान कर लोकतंत्र में भागीदारी सुनिश्चित करता है।अधिवक्ता राजकिशोर ठाकुर धर्म जागरण जिला विधिज्ञ प्रमुख ने कहा कि लोकतांत्रिक देश में भारत में अठारह वर्ष के उपर के मतदाता वोट के जरिए अपनी मजबूत सरकार बनवाते हैं।उपस्थित वक्ताओं ने कोविड दिशा निर्देश का पालन करते हुए युवा मतदाताओं को निश्चित रूप से मतदान करने की अपील की।इस अवसर पर अधिवक्ता उत्तम कुमार माथुर, ख्वाजा हसन खां,अरविंद कुमार सिंह, प्रमोद कुमार सिंह, अरविंद कुमार ओझा,कृष्ण मुरारी प्रसाद,अरुण कुमार,भाजपा नेता संदीप कुमार,अधिवक्ता संतोष कुमार सिंह,राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन अधिवक्ता रत्नेश तिवारी ने किया।