Homeबिहार

खतरे को दावत देता सड़क किनारे झुका बिजली का खम्भा

भगवानपुर हाट(सिवान)प्रखंड मुख्यालय के भगवानपुर बाजार में सड़क किनारे झुके बिजली के खम्भा खतरे को दावत दी रहा है। बता दे कि भगवानपुर मोरा मुख्य सड़क के किनारे हस्क भगवानपुर सोलर से बिजली की सप्लाई के लिए दर्जनों खम्भे सड़क के किनारे लगाए है। लेकिन इस खम्भे को सही से ढंग जाम नहीं किया गया। इस तरह से सड़क के किनारे दर्जनों खम्भे लगातार बारिश होने से झुक गए है। इस झुके हुए खम्भे से कभी भी दुर्घटना हो सकती है।