Homeदेशबिहारविविध

भगवानपुर में कौशल विकास दिवस पर कार्यक्रम का हुआ आयोजन

भगवानपुर हाट(सीवान)प्रखंड क्षेत्र के हुलेसरा गांव में बुधवार को नेहरू युवा केंद्र के तत्वधान में स्वामी विवेकानंद के 160वी जयंती के उपलक्ष्य पर कौशल विकास दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता विनय शंकर सिन्हा ने की। कार्यक्रम में मुख्य रूप से युवाओं को पलायन को लेकर विचार विमर्श किया गया। मौके पर उपस्थित लोगों से विनय शंकर सिन्हा ने कहा युवा समाज के रीढ़ हैं आज सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों से प्लान की जो आबादी है सरकारी रिकॉर्ड से भी अधिक है।उन्होंने कहा अगर सरकार को आत्मनिर्भर भारत बनाने हेतु किसी भी कौशल को नकारा नहीं जा सकता है। कार्यक्रम में कौशल क्षमता पर युवतीयों ने अपना प्रतिभा दिखाया।जिसमे शिलाई कटाई, ब्यूटीशियन में थ्रेडिंग बनाना,जुड़ा बनाना,फेशियल जुड़ा बनाना, दुपट्टा ड्रेपिंग,धागा चलाना,सिलाई कटाई करना,मास्क बनाना आदि पर उपस्थित युवतियों को बताया गया।इस मौके पर प्रशिक्षिका अनीता श्रीवास्तव,कुमारी पुपुल,मधु कुमारी,जुगनू कुमारी,स्वाति कुमारी,जूही पांडे,कुसुम कुमारी,ज्योति कुमारी,मनीषा कुमारी,पूजा कुमारी,मोनी कुमारी,श्याम धनी त्रिपाठी,गुड़िया कुमारी,खुशी कुमारी,समीना खातून,आकृति कुमारी,सबिया खातून,शुभम कुमार,नंदन कुमार,अर्णव कुमार,आकाश कुमार आदि उपस्थित थे।