Home

बीडीसी की विशेष बैठक में प्रमुख लखन मांझी पर भारी पड़े रामजी चौधरी

प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित

भगवानपुर हाट(सीवान)प्रखंड के बीडीसी की सोमवार को विशेष बैठक में प्रमुख लखन मांझी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित हो गया। प्रखंड परिसर में स्थित मनरेगा भवन में पंचायत समिति सदस्यों की विशेष बैठक आयोजित की गई थी। बीडीओ डॉ. अभय कुमार ने जानकरी देते हुए बताया कि विशेष बैठक में शामिल होने के लिए सभी बीडीसी सदस्यों को पत्र के माध्यम से सूचना दी गयी थी। बैठक के समय शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए थाना के एएसआई आफताब आलम पुलिस बल के साथ तैनात थे।

अविश्वास प्रस्ताव पारित होने पर विक्ट्री साइन दिखाते रामजी चौधरी

जिला पदाधिकारी के आदेश पर प्रखंड के वरीय पदाधिकारी एएसडीओ किशल्य कुमार श्रीवास्तव बैठक में प्रेक्षक के रूप में उपस्थित थे। बैठक में बीडीओ सदन में निर्धारित समय पर 11 बजे पहुंच गए। एक घंटे के इंतजार के उपरांत कार्यवाही शुरू हुई। बैठक में प्रखंड के 28 बीडीसी सदस्यों में 16 सदस्यों ने शामिल हुए। एक अन्य सदस्य सुमन देवी कार्यवाही शुरू होने के पहले बैठक से चलीं गईं। बैठक के कार्यकारी अध्यक्ष सुनील कुमार ठाकुर की अध्यक्षता में सदन की कार्यवाही शुरू हुई। इसमें अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग के दौरान उपस्थित सभी सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में मतदान किया। मतों की गिनती के उपरांत बीडीओ डॉ. अभय कुमार ने प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के पारित होने की घोषणा की। अविश्वास प्रस्ताव की घोषणा करते हुए कहा कि अब आयोग के निर्देश पर तय की गई तिथि को प्रमुख का चुनाव होगा। बैठक के बाद सभी सदस्यों ने जीत का जश्न मनाते हुए विक्ट्री साइन देखते हुए सदन से बाहर निकला। बैठक में डॉ. सुगेन कुमार चौधरी,सुमन देवी, रजिया बीबी, फूलकुमारी देवी, रम्भा देवी,जयमाला देवी, इन्दू देवी, इन्दू देवी, रामजी चौधरी, सुनील कुमार ठाकुर, मोहम्मद वसीम, हरिकिशोर चौधरी, कृष्णा प्रसाद, तारकेश्वर कुमार, विकास कुमार तिवारी, जान मोहम्मद शामिल थे।

पुलिस पर हमला करने का आरोपित गिरफ्तार भेजा गया जेल
भगवानपुर हाट(सीवान)रविवार को थाना क्षेत्र के अरुआं गांव में पुलिस ने छापेमारी कर पुलिस पर हमला करने के मामले का एक आरोपित सनोज सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया। अरुआ मेला के पास चोरी की बाइक के साथ बाहरी लोगों के आने की सूचना मिलने पर सत्यापन के लिए पुलिस के पहुचने पर दो जून की देर शाम सड़क के किनारे सुनसान जगह में एक दुकान के पास आरोपितों ने घटना को अंजाम दिया था । इस मामले में अरुआं-पिपरहियां गांव के आलोक सिंह,विक्की सिंह, मनोरंजन सिंह, सनोज सिंह, जीतेन्द्र सिंह, लड्डू सिंह, छोटू सिंह, गोलू कुमार साह व अंशु तिवारी को नामजद करते हुए प्राथमिकी दर्ज किया गया है एवं 25-30 अज्ञात को आरोपित करते हुए प्रथमजकी दर्ज किया था। पुलिस नामजद युवकों की गिरफ्तारी और अज्ञात लोगों की पहचान करने में लगातार जुटी हुई थी। इस मामले के एक आरोपित अरुआं गांव के सनोज सिंह को एएसआई शशिभूषण कुमार ने उसके घर पर छापेमारी कर गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष विपिन कुमार ने गिरफ्तार आरोपित को सोमवार को जेल भेज दिया।