अमर शहीद जगदेव प्रसाद कि 103 वीं जयंती पर उन्हें याद कर नमन किया गया
सारण(बिहार)जिले के मशरक मलमलिया रोड स्थित वर्मा बैट्री एवं स्वर्ण खाद बीज भण्डार परिसर में बिहार लेलिन अमर शहीद बाबू जगदेव प्रसाद कि जयंती राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष संजय सिंह कुशवाहा कि अध्यक्षता में मनाई गई।जिसमे दर्जनों कार्यक्रताओं ने बाबू जगदेव प्रसाद कि 103 वीं जयंती पर उनके तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया गया।जयंती समारोह में शामिल पूर्व प्रधानाध्यापक श्री राजेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि जगदेव बाबू वंचितों और शोषितों के मसीहा थे उन्होंने जात पात कि बात कभी नहीं किया वह एक क्रांन्तिकारी नेता थे।उनका नारा था कि सौ में नवे शोषित है नवे भाग हमारा है धन धरती और राज पाट में नवे भाग हमारा है।वही उच्च माध्यमिक विद्यालय बहरौली के प्रधानाध्यापक दिनानाथ साह ने कहा कि जगदेव बाबू दलित,अतिपीछड़ा,गरीब,वंचित,पिछड़ा और शोषितों के नेता थे। हम सभी को उनके बताये हुए मार्ग पर चलनी चाहिए।राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रदेश सचिव शौकत अली अंसारी ने कहा कि हमारी लड़ाई किसी से नहीं है सामाज में दबे कुचले लोगों को आगे के पंक्ति में रखना है। वही डॉ. बिरेन्द्र सिंह कुशवाहा ने कहा कि शिक्षा जिसके पास नहीं रहेगा वह अपने हक़ कि लड़ाई नहीं लड़ पायेगा।उन्होंने समाज में एक संदेश दिया शिक्षित बनो संगठित रहो। रालोमो पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष संजय सिंह कुशवाहा ने कहा कि अब समाज जाग चूका है अब शोषित समाज किसी के बहकावे में आने वाला नहीं है। जयंती समारोह में शामिल पूर्व प्रधानाध्यापक व रालोमो पार्टी के बुद्धिजीवी मंच के सारण जिला अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद सिंह कुशवाहा,समाजसेवी मनिंदर सिंह,विक्की सिंह कुशवाहा,गुड्डू सिंह कुशवाहा,भोला राय,सुरेंदर सिंह,समाजसेवी अनिल सिंह, डॉ. बिक्रमा सिंह, चितरंजन बैठा,धर्मेन्द्र सिंह, रवि रंजन कुशवाहा,बंटी शर्मा,बम्बू बाबा,बिरेन्द्र वर्मा,विवेक कुशवाहा,रंजीत उर्फ़ गुड्डू,छठी लाल मदेसिया सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।