पूर्व विधायक मानिकचंद्र राय की तबियत खराब होने की सूचना पर मिलने वालों का लगा तांता
भगवानपुर हाट(सीवान)बसंतपुर विधानसभा के पूर्व विधायक मानिकचंद्र राय के तबियत खराब होने की सूचना पर मंगलवार को मिलने वालों का भगवानपुर आवास पर तांता लग गया।मालूम हो की पूर्व विधायक मानिकचंद्र राय के सांस लेने में तकलीफ होने पर बीते मंगलवार को आईजीआईएमएस पटना में इलाज के लिए परिजन ले गए। जहा उनका छह दिनों तक चिकित्सकों ने गहन चिकित्सक कक्ष में रखते हुए इलाज किए।जिसके बाद सोमवार को शाम में ठीक होने पर अपने आवास लौट आए।आवास आने की सूचना पर इनके चाहने वाले मिलकर कुशलक्षेम ले रहे है।बता दे कि पूर्व विधायक 27 बसंतपुर विधानसभा क्षेत्र का छह बार विधायक रहे है।जानकारों ने बताया कि उत्तर बिहार के सबसे वरिष्ठ विधायक है।इनके बड़े पुत्र राजद नेता प्रो.रविंद्र राय ने बताया कि अब स्वास्थ्य ठीक है।जब से लोगों को तबियत खराब होने की सूचना मिली है तब से अलग अलग माध्यमों से जानकारी ले रहे है।इनसे वरिष्ठ विधायक वर्तमान में कोई नहीं है।मिलने वालो में पूर्व मुखिया डॉ.प्रभुनाथ शर्मा,पैक्स अध्यक्ष मोहमद मसूर,जितेंद्र राय,सियाराम प्रसाद,जयराम यादव,मदन यादव,युवा संत नागमणि,मुकुरधान प्रसाद,सतेंद्र सिंह,देवानंद राम सहित अन्य लोग पहुंचे थे।