राजद को बड़ा झटका, दो विधायकों ने छोड़ा साथ गायजी में मोदी के मंच पर रहे मौजूद
गायजी(बिहार)विधानसभा चुनाव के पहले तेजस्वी यादव के दो विधायकों ने राजद का दामन छोड़ दिया है। जिससे नवादा जिले में पार्टी को बड़ा झटका लगा है। विधायक विभा देवी और प्रकाश वीर अब भाजपा के साथ आ गए है। शुक्रवार को पीएम मोदी की गया की सभा में नवादा से विधायक विभा देवी और रजौली से विधायक प्रकाश वीर भाजपा के मंच पर मौजूद दिखाई दिए।नवादा से राष्ट्रीय जनता दल के विधायक विभा देवी है जो राजवल्लभ प्रसाद यादव की पत्नी है। राजबल्लभ प्रसाद यादव को बलात्कार मामले में पिछले दिनों ही पटना उच्च न्यायालय बरी किया गया था। उसके बाद से ही उनके एनडीए में आने का कयास लगाए जा रहे थे। अब विभा देवी के पीएम मोदी के मंच पर आने से इसकी पुष्टि हो गई है।
प्रकाश वीर को लेकर कुछ महीने से लगातार कयास लगाए जा रहे थे कि वे राजद छोड़ेंगे।पिछले सप्ताह जब तेजस्वी नवादा गए थे उस दौरान भी उन्होंने प्रकाश वीर का टिकट कटने की बातें कही थी।इधर, अब भाजपा के मंच पर प्रकाश वीर ने आकर राजद को बड़ा झटका दे दिया है। बता दें, प्रकाश वीर 2020 में RJD के टिकट पर विधायक बने थे। उन्हें कुल 69,984 वोट मिले थे। दूसरे नंबर पर रहे बीजेपी उम्मीदवार कन्हैया कुमार को 57,391 वोट मिले थे।

