Homeकृषिदेशबिहार

कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों ने जिले में धान फसल का क्रप कटिंग कराया

भगवानपुर हाट(सीवान)प्रखंड मुख्यालय में स्थित कृषि विज्ञान केन्‍द्र सीवान के वैज्ञानिकों ने जलवायु अनुकूल कृषि कार्यक्रम के अन्‍तगर्त जिले के चयनित गांवों के खरीफ 2022-23 में लगाया गया है। फसलों में धान, मक्‍का एवं अरहर, की फसल शामिल है।जिसमे दरौंदा प्रखंड के रामगढ़ा गांव में धान के कृषक प्रक्षेत्र प्रत्‍यक्षण में लगे विभिन्‍न प्रभेद राजेन्‍द्र, मंसूरी, राजेन्‍द्र, नीलम, राजेन्‍द्र सरस्‍वती, राजेन्‍द्र श्‍वेता,राजश्री।

वहीं हाइब्रिड प्रजाति में आरआरएच-1 की प्रभेदों का विभिन्‍न तकनीकीयो जैसे कि डी.एस.आर,एडब्‍लूडी,वाटर हारवेस्टिंग एण्‍ड फिल्‍ड बन्डिग, समेकित पोषक तत्‍व प्रबंधन एवं सामुदायिक सिंचाई प्रणाली आदि से लगाया गया था। जिसमें रामगढ़ा में धान के क्राप कटिंग का आयोजन किया गया। इसमें कृषि विज्ञान केन्‍द्र के वरिष्‍ठ वैज्ञानिक एवं अध्‍यक्ष डॉ.अनुराधा रंजन कुमारी ने बताया कि कार्यक्रम को कृषि विज्ञान केन्‍द्र एवं कृषि विभाग सीवान के संयुक्‍त टीम के द्वारा विभिन्‍न प्रभेदों के धान का क्रप कटिंग कराया गया।

जिसमें विभिन्‍न प्रजातियों के धान औसत उपज प्रति हेक्टेयर आरआरएच-1 का 34 क्युंटल एवं राजेन्‍द्र नीलम 30 क्युंटल उत्‍पादन हुआ। क्रप कटिंग में केन्‍द्र के कृषि अभियंता कृष्‍णा बहादुर क्षेत्री,एसआरएफ शिवम चौबे। कृषि विभाग सीवान के शशि शेखर ए.डी.ए.ई,सहायक परियोजना निदेशक आत्मा के के चौधरी,एटीएम शरद सिंह बघेल,किसान सलाहकार अनिल कुमार प्रसाद,कृषक अभिनव कुमार, जैनेन्‍द्र कुमार सिंह,आलोक कुमार,उपेन्‍द्र सिंह,अरबिन्‍द सिंह सहित अन्‍य लोग उपस्थिति रहे ।