Homeदेशबिहारविविध

सारण पुलिस ने 61 अपराधी पकड़े,शराब और हथियार भी किया जब्त

छपरा(सारण)जिले में अपराधियों और शराब कारोबारियों पर नकेल कसने के लिए 28 मई को विशेष अभियान चलाया गया। एसपी के निर्देश पर हुई इस कार्रवाई में पुलिस ने 61 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। इनमें शराब पीने के आरोप में 12, शराब कारोबार में शामिल 12, हत्या के प्रयास में 3, वारंट में 20, आर्म्स एक्ट में 4, अवैध खनन में 3, हत्या के एक मामले में 1, अनैतिक देह व्यापार में 2, बलात्कार में 1, पॉक्सो एक्ट में 1 और आईटी एक्ट में 2 आरोपी शामिल हैं।

अभियान के दौरान 67 वारंट, 63 समन, 14 इश्तेहार और 1 कुर्की का निष्पादन किया गया। यातायात नियमों के उल्लंघन पर 96 वाहनों से 1 लाख 82 हजार 500 रुपए जुर्माना वसूला गया।

पुलिस ने 325 लीटर देशी शराब, 1664.80 लीटर विदेशी शराब, 3 ट्रैक्टर, 2 देसी कट्टा, 6 गोली, 2 चाकू, 6 मोबाइल, 2970 रुपए नकद, 3 अपहृत लड़कियां, 1 खोखा, 2 मोटरसाइकिल, 2 ई-रिक्शा और 2 पैकेट कंडोम बरामद किए।