Homeदेश

दिल्ली में सोमवार से खुलेंगे स्कूल और कॉलेज, यहां पढ़ें जरुरी दिशानिर्देश

दिल्ली: देश भर में कोरोना संक्रमण के मामलों में जैसे जैसे कमी आ रही है वैसे वैसे शैक्षणिक संस्थानों को फिर से खोला जा रहा है। बहुत से राज्यों ने 1 फरवरी और उससे पहले ही स्कूल और कॉलेज खोले जाने की घोषणा कर दी थी। अब राष्ट्रीय दिल्ली के स्कूलों और कॉलेजों को सोमवार से फिर से खोलने की अनुमति मिल गई है। आज 4 फरवरी, 2022 को आयोजित एक कोरोना समीक्षा बैठक में, दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, DDMA ने घोषणा की है कि दिल्ली में कक्षा 9 से कक्षा 12 के लिए स्कूल फिर से खुलेंगे। इसके साथ ही दिल्ली में नाइट कर्फ्यू के समय में भी बदलाव किया गया है।

दिल्ली के स्कूलों को फिर से खोलने की घोषणा DDMA ने दिल्ली सरकार के साथ परामर्श करने के बाद की है। यह फैसला ऐसे समय में आया है जब दिल्ली के स्कूलों के लिए ऑफलाइन कक्षाओं को फिर से शुरू करने की अटकलें लगाई जा रही थीं।
दिल्ली में दोबारा स्कूल व कॉलेज खोजने का ये है दिशा निर्देश:

  1. सभी कॉलेजों और कोचिंग संस्थानों को 7 फरवरी से फिर से खोलने की अनुमति दी गई है।
  2. कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थी के लिए स्कूल केवल ऑफलाइन मोड में काम करेंगे। अन्य सभी छोटी कक्षाओं के विद्यार्थी ऑनलाइन शिक्षण के जरिए अपनी पढ़ाई जारी रखेंगे।
  3. शिक्षकों का टीकाकरण अनिवार्य कर दिया गया है और जिनका टीकाकरण नहीं हुआ है, उन्हें परिसर में अनुमति नहीं दी जाएगी।
  4. रात्रि कर्फ्यू के समय में भी ढील दी गई है।
  5. DDMA की बैठक आज मुख्य रूप से राजधानी में कोरोना की स्थिति की समीक्षा के लिए की गई थी।

बता दें कि जो लोग अभी भी इसमें शामिल होने के इच्छुक नहीं हैं, उनके लिए ऑनलाइन कक्षाएं जारी रहने की उम्मीद है। स्कूलों को सभी स्टूडेंट्स के लिए समय सारिणी को समायोजित करने के लिए स्कूलों को योजना बनानी होगी ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कोई भी शिक्षण से वंचित न हों।

शिक्षा के नुकसान के कारण, कई अभिभावक उम्मीद कर रहे थे कि दिल्ली के स्कूल जल्द से जल्द फिर से खोले जाएं। इसके लिए कई अभिभावक दल तो उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से भी मिल चुके हैं।