Home

एसडीओ ने सेक्टर पदाधिकारी व पुलिस सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ की बैठक

बैठक में उपस्थित पुलिस पदाधिकारी

महाराजगंज()विधानसभा चुनाव को लेकर प्रखंड सभागार के प्रांगण में सोमवार को एसडीओ रामबाबू कुमार ने दो प्रखंड महाराजगंज एवं भगवानपुर के 38 सेक्टर पदाधिकारी व पुलिस सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ बैठक किया। बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारियों को चुनाव संबंधित कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। बैठक में एसडीओ रामबाबू कुमार ने सभी को निर्देश देते हुए कहा कि कोरोना काल में चुनाव अलग तरीके से होगा। इसके लिए पूर्ण तैयारी की जा रही हैं। सभी पदाधिकारी अपने-अपने कार्य क्षेत्र में भ्रमण कर बूथों का सत्यापन करे। सभी पदाधिकारी अपने बीएलओ से संपर्क कर मतदाता सूची से वंचित मतदाताओं के नामो को जोड़े।

बैठक को संबोधित करते अधिकारी

जिस प्रवासी मजदूर का नाम मतदाता सूची में नही है उसका नाम शीघ्र मतदाता सूची में जोड़वाने का कार्य करे। साथ ही सभी पदाधिकारी अपने कार्य क्षेत्रों में पहुंचकर लोगों को चुनाव संबंधित जानकारी देते हुए लोगो को जागरूक करें। उन्होंड बताया कि जिस लोगों पर अराजकता फैलाने की शंका हो उसपर नजर रखे। ताकि चुनाव के समय किसी प्रकार की परेशानी नही हो। उन्होंने बैठक में उपस्थित सभी पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि क्षेत्र में अराजक तत्व जैसे लोगो को चिन्हित करें। बैठक में महाराजगंज बीडीओ नंदकिशोर साह,महाराजगंज अंचलाधिकारी रविंद्र राम,भगवानपुर हाट बीडीओ, अंचलाधिकारी,थानाध्यक्ष भगवानपुर, थानाध्यक्ष महाराजगंज,थानाध्यक्ष बसंतपुर, थानाध्यक्ष जीबीनगर, सेक्टर पदाधिकारी वैभव कुमार , कृष्णानंद महतों, प्रमोद कुमार, सुनील कुमार, मनोज शुक्ला सहित दोनों प्रखंडों के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे।सीवान