Homeदेशबिहार

गणतंत्र दिवस की तैयारी को लेकर एसडीओ ने किया निरीक्षण

हाजीपुर(वैशाली)जिले के उच्च विद्यालय महनार बालक प्रांगण ने पहली बार गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया जाएगा।जिसकी तैयारी जोरों पर है।आज कई पदाधिकारियों,कर्मचारियों और पुलिस पदाधिकारियों के साथ एसडीओ सुमित कुमार ने गणतंत्र दिवस पर 26जनवरी को उच्च विद्यालय महनार बालक में आयोजित होने वाले समारोह स्थल का जायजा लिया और गणमान्य नागरिकों,समाजिक कार्यकर्ताओ पंचायतों के प्रतिनिधियों साहित्यकारो,पत्रकारों की बैठने की व्यवस्था को भी देखा।

हालांकि इस सामारोह में कौन-कौन लोग शरीक होंगे।वह जानकारी नहीं है लेकिन समारोह को भव्य बनाने के लिए सभी पदाधिकारियों का आना जाना जारी है।महनार बाजार के बालक उच्च विद्यालय का वह धरती है जहां प्रधानमंत्री,मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्रियों का समारोह स्थल रहा है इसी स्थान पर वर्ष 2007 में तत्कालीन एसडीओ मोहन प्रसाद ने महनार की जनता की सहयोग से महनार महोत्सव का आगाज किया था जो बाद के दिनों में डीसीएलआर ललित कुमार की दिलचस्पी ने निवर्तमान एसडीओ रवींद्र कुमार 2016 में महनार महोत्सव को परवान चढ़ाया।

नतीजा हुआ कि यह सरकारी कार्यक्रम घोषित हुआ।जिसका सेहरा पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम के सर जाता है।वर्ष 2019 में दिवंगत एसडीओ मनोज प्रियदर्शी के कुशल नेतृत्व में महोत्सव कामयाब हुआ़ था और 2020,2021 में यह महोत्सव कोरोना का शिकार हो गया यह वही ज़मीं है। जहां वर्ष 2010 में पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ मोहन जैन की अगुवाई में निवर्तमान थाना प्रभारी मोहम्मद अयूब ने पुलिस-पब्लिक क्रिकेट मैचों का आयोजन कर पुलिस-पब्लिक रिश्ते को मजबूत करने का कदम उठाए और पब्लिक को पुलिस से मित्रता बना कर अपराध पर काबू पाने के लिए आगे आने की अपील की थी।उसी ज़मीं पर भारतीय प्रशासनिक सेवा के तेज़ तर्रार,योग्य,कर्मठ, ईमानदार पदाधिकारी सुमित कुमार (आइपीएस )कोरोना प्रोटोकोल का पालन करते हुए आन-बान शान के साथ राष्ट्रीय झंडोत्तोलन करेंगे।इस मौके पर राष्ट्रीय गीत संगीत और झांकी निकाली जाएगी।इसके लिए स्कूली छात्र छात्राओं को रिहर्सल कराया जा रहा है उच्च विद्यालय महनार बालक में कार्यक्रम को लेकर सिर्फ आस-पास के ही लोगों में उत्साह नहीं है बल्कि खेल प्रेमियों में भी खुशी है कि इस बहाने उच्च विद्यालय का जहां काया पलटेगा।वहीं फिल्ड को स्टेडियम का दर्जा मिल जायेगा और वर्षों की सपना साकार हो सकेगा।निरीक्षण के दौरान निर्वाचन पदाधिकारी मोहम्मद नज़रुल,प्रखंड विकास पदाधिकारी बसंत कुमार,अंचलाधिकारी रमेश प्रसाद सिंह,थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह,बीआरपी रवि कुमार सहित अन्य कर्मी मौजूद थे।