Homeक्राईमदेशबिहार

लकड़ी नबीगंज में दो दिनों में दो की मौत से क्षेत्र में सनसनी

पुलिस ने पूछताछ के लिए पिता पुत्र को लिया हिरासत में,

सीवान(बिहार)जिले के लकड़ी नबीगंज ओपी थाना क्षेत्र के खवासपुर में एक 30 वर्षीय युवक की गला दबाकर हत्या करने का मामला प्रकाश में आने के बाद से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई है।क्षेत्र में लगातार दूसरे दिन हत्या की दूसरी घटना घटने से पुलिस के प्रति लोगों में विश्वास उठता जा रहा है।ज्ञात हो की शनिवार को लकड़ी टोले माधोपुर में 42 वर्षीय व्यक्ति की हत्या कर दी गयी। जिसका खुलासा होना बाकी था।तभी अपराधियों ने दूसरी घटना को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दिया है।अब देखना होगा कि पुलिस दोनो हत्याकांड की गुत्थी कब सुलझाती है।

रविवार के शाम से गायब था मृतक कमलेश
मृत कमलेश रावत पिता ललन रावत का 7 वर्ष पूर्व ही शादी हुई थी।जिसकी एक पुत्री व 2 पुत्र बताए जा रहे हैं।मिली जानकारी के अनुसार रविवार के शाम से ही युवक घर से गायब था।परिजनों के द्वारा काफी खोजबीन के बाद भी नहीं मिला था।जिससे हार थक गए थे परिजन।अगले दिन सोमवार की सुबह भी खोजबीन शुरू हो गयी।तत्पश्चात युवक का शव नंदपुर पुल से 350 मीटर की दूरी पर दीघा चेवर में मिला।बताया जा रहा है कि जहां युवक का शव बरामद हुआ।वहां मृतक का सगे पटीदार रामवचन रावत मछलीपालन करता है।युवक 4 दिन पूर्व ही हरियाणा से अपने घर लौटा था।वह वहां पर सेंट्रिंग का कार्य कर अपने पूरे परिवार का भरण पोषण करता था।पांच भाइयों में सबसे बड़े होने के कारण घर का सारा बोझ उसके ऊपर ही था। परिवार के कमाऊ सदस्य की मृत्यु होने से परिवार टूट गया है।युवक की मौत की सूचना पर पत्नी परमान्ती देवी,पुत्री अंशिका कुमारी पांच वर्ष, पुत्र देवराज कुमार तीन वर्ष व डेढ़ वर्षीय पुत्र अभिजीत राज का रोरोकर बुरा हाल है।वहीं पिता ललन रावत माता सुभावती देवी का कहना है कि किसी के साथ उनकी कोई दुश्मनी नहीं थी फिर भी यह घटना कैसे हो गयी इसकी जानकारी उन्हें नहीं है ना ही किसी पर शक है।

युवक की हत्या को ग्रामीण शराब पार्टी से होने की आशंका जता रहे है
वही ग्रामीणों का कहना है कि उक्त चावर में चुलाई की शराब बनाई जाती है और पार्टियां चलती रहती है।जैसे कि लकड़ी टोले माधोपुर में हुई हत्या के बारे में भी लोगों का कहना था। जहां युवक का गला रेत हत्या की गई थी वहां भी शराब की पार्टियां चलती रहती थी।लेकिन पुलिस प्रशासन इस तरह की पार्टियों से बनी हुई है।घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष सूरज प्रसाद, एएसआई कमरुद्दीन अंसारी घटना स्थल पर पहुंच शव को कब्जे में ले कागजी कार्रवाई कर पोस्टमार्टम के लिए सीवान भेज दिए।वहीं मछलीपालन करने वाले रामवचन रावत और उनके पुत्र प्रदुमन रावत को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।मौके पर मुखिया वीरेंद्र साह,पूर्व प्रमुख नरेंद्र सिंह,जिला पार्षद त्रिभुवन सिंह, चन्द्रशेखर सिंह, बृजमोहन तिवारी, हरेराम सिंह, शहीद मियां, रामवचन सिंह आदि लोग मौजूद थे।