Homeदेशबिहारविविध

लंबित दाखिल-खारिज एक हफ्ते में निपटाएं: समाहर्ता

मधेपुरा:समाहर्ता तरनजोत सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को राजस्व और आंतरिक संसाधन से जुड़ी बैठक हुई। इसमें सभी अंचल अधिकारियों और अमीनों को जरूरी निर्देश दिए गए।

समाहर्ता ने कहा कि दाखिल-खारिज के पुराने लंबित मामलों का निपटारा एक सप्ताह में नियमानुसार किया जाए। सभी अंचल अमीनों को निर्देश दिया गया कि विभागीय पत्र के अनुसार समय पर इ-मापी सुनिश्चित करें।

सीडब्ल्यूजेसी, एलपीए और एमजेसी से जुड़े लंबित मामलों में एसओएफ दायर करना तय किया गया। समाहर्ता ने कहा कि सभी अंचल अधिकारी अपने क्षेत्र के धार्मिक न्यास परिसंपत्तियों का विवरण विभागीय पोर्टल पर एक सप्ताह में अपलोड करें।

उन्होंने यह भी कहा कि अगर किसी रैयत ने सरकारी जमीन पर जबरन कब्जा कर रखा है तो उसे नियम के अनुसार अतिक्रमण से मुक्त कराया जाए।