Homeदुर्घटनादेशबिहार

आग लगी में सात झोपड़ी खाक,दमकल कर्मियों ने पाया काबू

भगवानपुर हाट(सीवान)अंचल क्षेत्र के जुनेदपुर गांव में गुरुवार को आग लग गई।जिसमे गांव में बने फूस से सात झोपड़ी में आग लग गई।जिससे ये सभी झोपड़ी जल कर खाक हो गई ।घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि सुबह में लोग भोजन बना कर घर से बाहर निकले थे।इसी बीच गोरख राम के घर में आग लग गई।आग लगने के बाद धुआं के साथ आग की लपट निकलने लगी।

इसके बाद गांव में दहशत के साथ ही साथ आग पर काबू पाने के प्रयास में जुट गए।लेकिन आग अत्यधिक तेज होने पर लोगों को झुलसने के डर से टिक नहीं पा रहे थे।इसके बाद स्थानीय लोगों ने दमकल कर्मियों को सूचना दी।सूचना मिलते ही दमकल कर्मी घटना स्थल पर पहुच आग पर काबू पाया।आग लगी में विक्रमा राम,गोरख राम,बुधन राम,कृष्ण राम,संतोष राम,अच्छेलाल राम,शिवनाथ महतो तथा सरोज राम के झोपड़ी जल कर खाक हो गए है।आगलगी में झोपड़ी में रखे बर्तन,अनाज,बिछावन,चौकी,नगदी सहित अन्य सभी समान जलकर खाक हो गए है।इस संबंध में सीओ धीरज कुमार पांडेय ने बताया कि घटना स्थल पर राजस्व कर्मचारी को भेज आकलन कराई जा रही है।