Homeदेशहरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय

हकेवि के छह विद्यार्थियों को मिला प्रतिष्ठित कम्पनियों में प्लेसमेंट

रेड क्रास अवार्ड्स

महेंद्रगढ़:हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ में विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ रोजगार के भी भरपूर अवसर उपलब्ध कराए जा रहे हैं। विश्वविद्यालय के इन्हीं प्रयासों के परिणाम स्वरूप छह विद्यार्थियों को प्रतिष्ठित कम्पनियों नेग्रो, एक्सीडेंस कंसल्टिंग, नेकस्टजेन इंवेंट में प्लेसमेंट प्राप्त हुआ है।

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने चयनित विद्यार्थियोें को मिले इस अवसर के लिए बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि ये विद्यार्थी अवश्य ही अपनी प्रतिभा के माध्यम से विश्वविद्यालय का नाम रोशन करेंगे।

कुलपति ने कहा कि विश्वविद्यालय ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेंटर के माध्यम से निरंतर विद्यार्थियों के कौशल विकास व रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने की दिशा में प्रयासरत है। सेंटर के इन्हीं प्रयासों के परिणाम स्वरूप विद्यार्थियों को प्रतिष्ठित संस्थानों में रोजगार के अवसर मिल रहे हैं। विश्वविद्यालय ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेंटर के निदेशक डॉ. विकास गर्ग व उपनिदेशक डॉ. जितेंद्र कुमार ने बताया कि विश्वविद्यालय के चार विद्यार्थी नेग्रो नामक प्रतिष्ठित कम्पनी में चयनित हुए हैं। इनमें बी.टेक. की पूनम सांगवान व आशुतोष तिवारी तथा एमसीए की महिमा कुमारी व हर्षित बंसल के नाम शामिल हैं। इसी क्रम में सांख्यिकी विभाग प्रभारी डॉ. देवेंद्र कुमार ने बताया कि विभाग के शोधार्थी इंद्रजीत कुमार को नेकस्टजेन इंवेंट प्राइवेट लिमिटेड में जूनियर डाटा साइंटिस्ट के पद पर नियुक्ति प्राप्त हुई है तथा एक अन्य छात्र अरुण कुमार को एक्सीडेंस कंसल्टिंग में रिस्क एनालिस्ट के पद पर प्लेसमेंट मिला है। विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को प्राप्त रोजगार के अवसर के अंतर्गत कम्पनियों द्वारा 4.4 लाख रुपये से 7 लाख रुपये का पैकेज ऑफर किया गया है।