मतदाता सूची शुद्धिकरण के लिए विशेष अभियान 25 जून से
गोपालगंज:प्रभारी जिला पदाधिकारी कुमार निशांत विवेक ने सोमवार को समाहरणालय सभा कक्ष में विशेष गहन मतदाता पुनरीक्षण अभियान को लेकर बैठक की। बैठक में उप निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. शशि प्रकाश राय ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर यह अभियान 25 जून से 26 जुलाई तक चलेगा।

अभियान के तहत सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी और एआरओ को एन्यूमरेशन फॉर्म का वितरण, संग्रहण और डिजिटाइजेशन प्रतिदिन करने का निर्देश दिया गया। इसके लिए प्रखंड स्तर पर टीम गठित की जाएगी। मतदान केंद्रों से बीएलओ सुपरवाइजर की मदद के लिए विकास मित्र, आशा कार्यकर्ता, जीविका दीदी, पंचायत सचिव, टोला सेवक, स्काउट और यूथ यूको क्लब के सदस्य वालंटियर बनाए जाएंगे।

आईटी मैनेजर को निर्देश दिया गया कि ऑनलाइन आवेदन की सुविधा के लिए सभी कार्यालय प्रमुखों को क्यूआर कोड उपलब्ध कराएं। इससे स्थानीय पदाधिकारी और कर्मचारी आसानी से आवेदन कर सकें।
प्रभारी डीएम ने प्रखंड स्तर पर नियंत्रण कक्ष स्थापित करने का भी निर्देश दिया। साथ ही कहा कि किसी भी तरह की अफवाह को रोका जाए। लोगों को बताया जाए कि यह अभियान मतदाता सूची के शुद्धिकरण के लिए है। ताकि कोई भी मतदाता मताधिकार से वंचित न हो और मृत या स्थानांतरित मतदाताओं के नाम हटाए जा सकें।