विशेष विकास शिविर और महिला संवाद को लेकर कार्यशाला
पटना:अनुसूचित जाति और जनजाति टोलों में विकास शिविर और महिला संवाद कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर 2 अप्रैल 2025 को सभी प्रखंडों में कार्यशाला हुई। इसमें सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, पर्यवेक्षी और वरीय प्रभारी पदाधिकारी शामिल हुए।
शिविर का आयोजन 19 अप्रैल 2025 से प्रखंडवार माइक्रो प्लान के अनुसार होगा। इसका उद्देश्य अनुसूचित जाति और जनजाति परिवारों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाना है। शिविर पंचायत सचिव और विकास मित्र की देखरेख में होगा। इसमें पंचायत स्तर के सभी विभागीय कर्मी मौजूद रहेंगे।

शिविर से पहले सभी टोलों में योजनाओं के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन आवेदन लिए जाएंगे। इन आवेदनों का निपटारा शिविर से पहले कर लिया जाएगा। जो लाभुक छूट जाएंगे, उनसे शिविर में आवेदन लिया जाएगा और मौके पर ही समाधान की कोशिश की जाएगी। पहले से निपटाए गए आवेदनों के प्रमाण पत्र शिविर में ही लाभुकों को दिए जाएंगे।

शिविर में सरकार की 20 वर्षों की उपलब्धियों की जानकारी दी जाएगी। अनुसूचित जाति और जनजाति के एक-एक सफल व्यक्ति अपनी सफलता की कहानी साझा करेंगे।
विकास मित्र हर टोले की जरूरत पहले से चिन्हित करेंगे ताकि शिविर से पहले जरूरी कार्रवाई हो सके।
महिला संवाद कार्यक्रम अप्रैल 2025 के मध्य से ग्राम संगठन स्तर पर होगा। इसका मकसद महिलाओं से खुली चर्चा करना है ताकि वे अपने गांव की समस्याएं और आकांक्षाएं बता सकें। साथ ही सामाजिक विकास से जुड़े मुद्दों पर भी अपनी राय दे सकें।
प्रखंड इकाई हर पंचायत में ग्राम संगठनों के लिए महिला संवाद दल बनाएगी और उन्हें प्रशिक्षण देगी। आयोजन स्थल और रोस्टर का निर्धारण भी प्रखंड इकाई करेगी।
जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष बनेगा। एलईडी स्क्रीन वाले जागरूकता वाहन से फिल्में दिखाई जाएंगी। महिला सशक्तिकरण से जुड़ी योजनाओं की जानकारी देने वाले लिफलेट भी बांटे जाएंगे।