गरीब कल्याण रोजगार अभियान के तहत 70 प्रवासियों को खेती करने का प्रशिक्षण दिया गया
भगवानपुर हाट (सीवान) जिले के दरौंदा प्रखंड के फलपुरा गांव में कृषि विज्ञान केंद्र भगवानपुर हाट के कृषि वैज्ञानिकों के द्वारा गरीब कल्याण रोजगार अभियान के तहत प्रवासी मजदूरों को रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण देने के लिए दो त्रिस्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें पहला प्रशिक्षण तीन अगस्त से पांच अगस्त तक आयोजित किया गया। जिसमें 35 प्रवासियों को वर्मीकम्पोस्ट के उत्पादन, उपयोग व वितरण करने के तकनीकी की जानकारी कृषि वैज्ञानिक डॉ. आर के मंडल ने दी।
जबकि दूसरा प्रशिक्षण सब्जी उत्पादन पर प्रवासी दिया गया। जिसमे 35 प्रवासी भाग लिए। सब्जी के उत्पादन में वैज्ञानिक बिधि की जानकारी कृषि वैज्ञानिक डॉ. वरुण ने दी।कार्यक्रम में शामिल प्रवासियों को खेती की गुर सिखाए गए। वही शनिवार को प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन पर उनके बीच प्रमाण पत्र वितरण किया गया।इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक सह हेड डॉ. अनुराधा रंजन कुमारी,कृषि अभियंता कृष्ण बहादुर क्षेत्री,इंजीनियर शैलेन्द्र कुमार यादव सहित अन्य लोग उपस्थित थे