Homeदेशबिहार

बैंक मैनेजर के कोरोना पोजेटिव होने पर बैंक में दवा का छिड़काव

भगवानपुर हाट(सीवान)प्रखंड क्षेत्र मलमलिया बाजार पर स्थित उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के मैनेजर का कोरोना जांच रिपोर्ट पाॅजिटिव आया है।

इसके बाद आपदा प्रबंधन जीवन रक्षक संस्थान के अध्यक्ष सह फौजी चंदन प्रसाद के मार्गदर्शन में कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए मंगलवार को बैंक परिसर में सोडियम हाइपोक्लोराइट व ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव निःशुल्क कराया गया।

ताकि आसपास के क्षेत्रों में कोरोना का फैलाव को रोका जा सके।दावा का छिड़काव कर्मी चन्दन राम ने किया।मौके पर संस्थान के सचिव बीके राय,बृजकिशोर राय,अरूण कुमार रंजन, सूरज कुमार,अमन कुमार आदि मौजूद थे।

सघन मास्क जांच में 54 लोगों से वसूले गए 27 सौ रुपया जुर्माना वसूला गया

भगवानपुर हाट(सीवान)प्रखंड कार्यालय के पास एनएच 331 पर सोमवार को कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सघन मास्क जांच अभियान चलाया गया। इसमें बिना मास्क पहने बाहर निकलने वालों लोगों से फाइन वसूला गया। बीडीओ डॉ. कुंदन के निर्देश पर बीपीआरओ परवीन भास्कर के नेतृत्व में प्रखंड कोऑर्डिनेटर खुर्शीद आलम व अन्य कर्मियों ने पुलिस बलों के साथ जांच की। जांच के दौरान बिना मास्क पहने बाहर निकले 54 लोगों से 27 सौ रुपये फाइन वसूले गए।