Homeदेशबिहार

मुल्तानी मिट्टी में छिपाकर लाई जा रही 20 लाख की विदेशी शराब महाराजगंज में बरामद, चालक गिरफ्तार

मध निषेध विभाग के पटना की टीम इस आपरेशन में लगी थी।

महाराजगंज:सीवान शीतलपुर एसएच 73 पर थाना क्षेत्र के अफराद मोड़ स्थित पेट्रोल पंप के पास मंगलवार की सुबह पुलिस ने तीन सौ कार्टून विदेशी शराब बरामद करने में सफलता हासिल हुई।बरामद अंग्रेजी शराब राजस्थान से पटना जा रहे मुल्तानी मिट्टी लदी एक ट्रक में छिपाकर रखी गई थी। पुलिस ने ट्रक को जप्त करते हुए ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की नजरों से बचने के लिए तस्करों ने शराब की कार्टनों के उपर मुल्तानी मिट्टी की बोरियां रख दी थी। तस्करों ने पुलिस के आँख में धूल झोंकने के लिए बकायदा मुल्तानी मिट्टी के जीएसटी बिल और चालान काटा कर ड्राइवर को दिया था।

इस संबंध में थानाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने बताया कि मंगलवार को मध निषेध ईकाई के पटना के टीम की सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के अफराद मोड़ स्थित इंडियन ऑयल के पेट्रोल पंप के पास से मुल्तानी मिट्टी लदा एक 10 चक्का ट्रक जो राजस्थान से बिहार के पटना जा रही थी।

ट्रक में मुल्तानी मिट्टी के नीचे भारी मात्रा में विदेशी शराब छिपाकर रखी गई थी।

बरामद अंग्रेजी शराब की कीमत करीब 20 लाख की बताई जा रही है। साथ ही ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है। जप्त ट्रक राजस्थान की है।

जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर आरजे 14 जीई 03195 है। वहीं गिरफ्तार ट्रक ड्राइवर की पहचान हरियाणा राज्य के झज्जर जिला के बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र के कानौउदा गांव निवासी दयाचंद यादव के पुत्र रामवीर यादव के रूप में हुई।

थानाध्यक्ष श्री सिंह ने बताया कि जप्त ट्रक से अंग्रेजी शराब के नाईट ब्लु 192 पेटी में 1800 लीटर तथा मैकडेवल 50 पेटी और 58 पेटी में 882 लीटर कुल 2682 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया है।

गिरफ्तार ट्रक ड्राइवर के पास से पुलिस ने दो मोबाइल, एक जीपीएस सिस्टम, तीन हजार नगद और ट्रक पर लगा दो फास्ट टैग को जप्त किया। बताते चले कि बिहार में शराबबंदी कानून लागू है। शराबबंदी कानून लागू होने के बावजूद भी अवैध शराब का कारोबार धड़ल्ले से जारी है। अवैध शराब माफिया द्वारा आए दिन शराब का कारोबार किया जा रहा है, बावजूद पुलिस प्रशासन इसपर पूरी तरह रोक लगाने में नाकाम साबित हो रहा है।