फ़ाइलेरिया उन्मूलन पर राज्यस्तरीय बैठक, नई गाइडलाइन पर चर्चा
छपरा:सूबे के राजधानी पटना के शेखपुरा स्थित राज्य स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण संस्थान के सभागार में राष्ट्रीय फ़ाइलेरिया उन्मूलन अभियान के तहत राज्यस्तरीय योजना एवं समीक्षा बैठक हुई। बैठक में फ़ाइलेरिया की नई गाइडलाइन, एमडीए कार्यक्रम, एमएमडीपी और आईएचआईपी पोर्टल पर आंकड़ों की प्रविष्टि की समीक्षा की गई।

बैठक की अध्यक्षता डॉ. श्यामा राय ने की। वे अपर निदेशक सह राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी, फ़ाइलेरिया हैं। उन्होंने सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया और कार्ययोजना पर चर्चा की। बैठक में संस्थान की निदेशक डॉ. पूनम रमण, सभी जिलों के वेक्टर रोग नियंत्रण पदाधिकारी, सहयोगी संस्थानों के प्रतिनिधि और राज्य व जिलों के फ़ाइलेरिया कार्यालय के अधिकारी मौजूद रहे।

डॉ. पूनम रमण ने फ़ाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम को और बेहतर करने की शुभकामनाएं दीं। विश्व स्वास्थ्य संगठन के स्टेट एनटीडी कोऑर्डिनेटर डॉ. राजेश पांडेय ने संशोधित गाइडलाइन की जानकारी दी। उन्होंने एमडीए, नाइट ब्लड सर्वे और टास जैसे बिंदुओं पर विस्तार से बताया। डॉ. पांडेय ने प्रतिभागियों के सवालों के जवाब दिए और फरवरी 2026 में होने वाले एमडीए अभियान की रणनीति पर चर्चा की। उन्होंने हर महीने कार्यक्रम की समीक्षा करने की बात कही।

राज्य फ़ाइलेरिया सलाहकार डॉ. अनुज सिंह रावत ने आगामी एमडीए अभियान की कार्ययोजना पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने 12 जिलों – बक्सर, भोजपुर, दरभंगा, किशनगंज, लखीसराय, मधेपुरा, मधुबनी, नालंदा, नवादा, पटना, रोहतास और समस्तीपुर को 31 अगस्त 2025 तक रात्रि रक्त पट्ट संग्रहण पूरा कर रिपोर्ट राज्य कार्यालय को देने को कहा।
14 जिलों को 15 अक्टूबर 2025 तक और शेष 11 जिलों को 30 नवंबर 2025 तक यह कार्य पूरा कर रिपोर्ट भेजनी है। डॉ. रावत और विश्व स्वास्थ्य संगठन के विकास कुमार ने आईएचआईपी पोर्टल पर रिपोर्टिंग पर चर्चा की।
पिरामल फाउंडेशन के कोर टीम मेंबर बिकास सिन्हा ने फील्ड अनुभव और सामूहिक प्रयासों की जानकारी दी। फाउंडेशन के कार्यक्रम निदेशक बासब रूज ने फ़ाइलेरिया मरीजों को दिए जा रहे दिव्यांगता सर्टिफिकेट की स्थिति बताई।
सिफार के राज्य कार्यक्रम प्रबंधक रणविजय कुमार ने संस्था के कार्यों और मीडिया के साथ काम करने की रणनीति पर बात की। उन्होंने रोगी हितधारक मंच द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी। अंत में डॉ. अनुज सिंह रावत ने सभी अधिकारियों और प्रतिभागियों को धन्यवाद दिया।a