Homeक्राईमदेशबिहार

शराब तस्कर को पकड़कर छोड़ने के मामले में मद्य निषेध विभाग के दो एएसआई गिरफ्तार

पुलिस ने बाद में दोनों छोड़े गए तस्कर को भी किया गिरफ्तार

जोगबनी(अररिया)प्रदेश में शराबबंदी है।शराबबंदी को सख्त बनाने के लिए पुलिस के साथ मद्य निषेध विभाग कार्यरत है।लेकिन शराबबंदी की जिम्मेवारी जिनके ऊपर है।वे इसे अवैध उगाही का जरिया भी बना लिए हैं।ऐसे ही अवैध उगाही का जरिया बनाने वाले दो मद्य निषेध विभाग के एएसआई को अररिया की सिकटी थाना के पुलिस ने गिरफ्तार किया।पुलिस ने बरामद की गई शराब और मोटरसाइकिल एवं तस्कर को छोड़ने के एवज में लिए गए रूपये भी बरामद किए।जिसके बाद मद्य निषेध विभाग की ओर से छोड़े गए दोनों शराब तस्करों को बाद में गिरफ्तार किया गया।पुलिस ने पैसे लेकर छोड़े गए मोटरसाइकिल को भी जब्त किया।मद्य निषेध विभाग की करतूत और सिकटी थाना पुलिस की यह कार्रवाई शनिवार शाम की है।जिसे रविवार शाम को अररिया एसपी अशोक कुमार सिंह ने पुष्टि करते हुए जानकारी दी।सिकटी थाना क्षेत्र अंतर्गत मद्य निषेध चेक पोस्ट पहाड़ा पर प्रतिनियुक्त मद्य निषेध विभाग के पदाधिकारी द्वारा शनिवार को शराब तस्कर संतोष मंडल को शराब एवं मोटर साइकिल के साथ हिरासत में लिया गया था।हिरासत में लिए गए शराब तस्कर से मोटी रकम लेकर मोटर साइकिल और शराब को छोड़ देने की जानकारी अररिया एसपी अशोक कुमार सिंह को किसी ने गुप्त सूचना पर दी।सूचना के सत्यापन को लेकर एसपी ने सिकटी के थानाध्यक्ष को टास्क दिया।जिस पर सिकटी थानाध्यक्ष हरेश तिवारी पुलिस अधिकारी और बलों के साथ त्वरित कार्रवाई करते हुए मद्य निषेध विभाग के अन्य पदाधिकारियों के साथ पहाड़ा चेकपोस्ट पर पहुंचे। चेकपोस्ट पर प्रतिनियुक्त पदाधिकारी सअनि भूपेंद्र कुमार सिंह, सअनि दिनेश कुमार से मामले में पूछ-ताछ किया गया।दोनों एएसआई ने बताया कि संतोष मंडल को 04 बोतल नेपाली देशी शराब के साथ पकड़ा गया था। जिसे अस्थाई हाजत में निगरानी में रखा गया है। चेक पोस्ट पर प्रतिनियुक्त गृह रक्षक रामेश्वर सिंह और लक्ष्मण मंडल से भी पुलिस और मद्य निषेध विभाग के अधिकारी ने पूछताछ की। पुछने पर दोनों ने बताया कि शीशागाछी से शराब तस्कर संतोष मंडल को मोटर साईकिल गाड़ी न०- बीआर 38 एएफ/8029 के डिक्की में शराब ले जाने के क्रम में पकड़ा गया था।जिसके बाद उसे चेकपोस्ट लाया गया था। बाद में सअनि भूपेंद्र कुमार और सअनि दिनेश कुमार द्वारा संतोष मंडल के साथी दिलीप मंडल से मोटी रकम लेकर पकड़ी गई मोटरसाइकिल को दे दिया गया। जिसे दिलीप मंडल लेकर चला गया।शराब एवं रुपैया सअनि भूपेंद्र कुमार सिंह अपने पास रखे हैं। संतोष मंडल के पास से मात्र 04 बोतल शराब ही जब्त दिखाया गया। तत्पश्चात तलाशी लेने पर सअनि भूपेंद्र कुमार सिंह के कमरे से सटे बाहर झाड़ी में 65 बोतल नेपाली लीची शराब का खाली बोतल पाया गया जो जब्त दिखाए गए शराब के ही समान बैच नंबर वाला था। मामला उजागर हो जाने पर सअनि भूपेंद्र कुमार सिंह ने स्वीकार किया कि इनके द्वारा 29 हजार रुपैया लेकर मोटरसाईकिल को छोड़ा गया है।रुपैया इनके कमरे में रखा है। बयान और निशानदेही के आधार पर 29 हजार रुपैया को भी बरामद किया गया।जिसके बाद पुलिस ने मद्य निषेध विभाग के अन्य अधिकारी के साथ छोड़े गए पलासी के कनखुदिया निवासी शराब तस्कर संतोष मंडल पिता राजेंद्र मंडल के साथ ही उसके साथी पलासी के भटगांव के रहने वाले दिलीप मंडल पिता- गुमानंद मंडल को भी तस्करी में प्रयुक्त मोटर साइकिल के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार दोनों शराब तस्करों का पूर्व का अपराधिक इतिहास है। मद्य निषेध विभाग के कर्मी सअनि भूपेंद्र कुमार सिंह एवम सअनि दिनेश कुमार की भी शराब की तस्करी के साथ क्रय विक्रय में संलिप्तता पाई गई।दोनों एएसआई भूपेंद्र कुमार सिंह एवं दिनेश कुमार को भी शराब तस्करी और क्रय विक्रय करने- करवाने के आरोप में गिरफ्तार करने की बात एसपी ने कही।
मामले में सिकटी थाना में कांड संख्या – 268 / 23, दिनांक – 14/10/23, धारा-30 (a)/38 (1) / 41 (1) बिहार मद्य निषेध अधिनियम अंतर्गत दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार दोनों मद्य निषेध विभाग के कर्मियों के विरूद्ध विभागीय कार्रवाई भी करने की अनुशंसा करने की बात एसपी ने कही।
इस संदर्भ में उत्पाद अधीक्षक प्रोमोदित नारायण सिंह ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है।उत्पाद निरीक्षक को जांच के लिये भेजा गया।जांच रिपोर्ट मिलते ही विभाग को भेजा जाएगा। दोनों पर विभागीय कार्रवाई भी की जाऐगी,तत्काल दोनों को निलंबित कर दिया गया है।