Homeदेशधर्मबिहार

होली पर सख्त सुरक्षा, हर गतिविधि पर प्रशासन की नजर

सीवान(बिहार)होली को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने के लिए प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता और पुलिस अधीक्षक अमितेश कुमार ने संयुक्त आदेश जारी किया है। जिले के सभी संवेदनशील और महत्वपूर्ण स्थानों पर दंडाधिकारी और पुलिस बल की तैनाती की गई है।

जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने प्रतिनियुक्त अधिकारियों को ब्रीफिंग दी। निर्देश दिया कि सभी अधिकारी समय पर अपने स्थान पर पहुंचें और अपनी उपस्थिति की पुष्टि करें। असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखने और शांति भंग करने वालों पर तुरंत कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। अफवाह फैलाने वालों पर भी सख्त कार्रवाई होगी। सादे लिबास में पुलिसकर्मी शरारती तत्वों पर नजर रखेंगे।

जिले की हर गतिविधि पर नजर रखने के लिए जिला नियंत्रण कक्ष 13 से 15 मार्च तक 24 घंटे सक्रिय रहेगा। नियंत्रण कक्ष का दूरभाष नंबर 06154-242000 जारी किया गया है। दंगा नियंत्रण कंपनी, वज्रवाहन और अग्निशमन दल को तैनात किया गया है। सिविल सर्जन को निर्देश दिया गया है कि जीवन रक्षक दवाओं और एंबुलेंस के साथ चिकित्सा दल को तैयार रखें। सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर 24 घंटे चिकित्सा दल तैनात रहेंगे।

डीजे, उत्तेजक और अश्लील होली गीतों पर सख्त प्रतिबंध लगाया गया है। शराबबंदी को देखते हुए सघन वाहन जांच अभियान जारी रहेगा। ड्रोन और प्रशिक्षित डॉग स्क्वायड की मदद से सार्वजनिक भवनों, खेत-खलिहानों में सघन जांच होगी। सभी एसडीएम, एसडीपीओ और उत्पाद अधीक्षक को 24 घंटे संदिग्ध स्थानों पर छापेमारी करने का निर्देश दिया गया है।

जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने जिलेवासियों से अपील की है कि होली का त्योहार आपसी भाईचारे और सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाएं।