Homeदेशबिहार

बिहार दिवस पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम में दूसरे स्थान लाने पर छात्र रमेश का स्वागत हुआ

छात्र रमेश का स्वागत करते प्रधानाध्यापक

भगवानपुर हाट(सीवान)प्रखंड क्षेत्र के राजकीय मध्य विद्यालय पंडित के रामपुर के वर्ग 06 के छात्र रमेश कुमार ने सुगम संगीत समूह गीत पेड़ पौधा जान तुहु कटिह ए भइया हरियाली जीवन के आधार हो के प्रस्ततु में राज्य में दूसरे स्थान लाकर विद्यालय का राज्य में नाम रौशन किया है।

छात्र रमेश के विद्यालय लौटने पर शुक्रवार को विद्यालय के प्रधानाध्यापक अवधेश सिंह ने नेतृत्व में सभी शिक्षकों और छात्रों ने रमेश को फूल का माला पहना कर स्वागत किया।रमेश के वर्ग शिक्षक रघुसरण प्रसाद ने बताया कि रमेश बहुत ही मेहनती व मेधावी छात्र है।जिसका नतीजा सबके सामने है।गीत स्वयं रमेश ने ही लिखा है और खुद ही गया भी है।उन्होंने ने बताया कि छात्र ने अपने गीत के माध्यम से सरकार के जल जीवन हरियाली के मिशन को साकार करने का संदेस दिया है।इस मौके पर रमेश के पिता व शिक्षक जयप्रकाश सिंह,अनुरुद्ध सिंह,आशा कुमारी,राजेश यादव,निशी कुमारी, आर गीता, अशोक कुमार, राजीव रंजन मिश्र, नन्दकिशोर प्रसाद सहित सभी छात्र शामिल थे।

किराना दुकान के पास से एक बाइक की हुई चोरी

बसंतपुर(सीवान)थाना मुख्यालय स्थित एक किराना दुकान के सामने से चोरों ने एक बाइक की चोरी कर ली। घटना सरेयां रोड स्थित एक किराना स्टोर दुकान के सामने से दुकानदार मालिक बसंतपुर निवासी किशोरीलाल प्रसाद की बाइक अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली। घटना को लेकर किशोरीलाल का पुत्र चंद्रकेत कुमार बसंतपुर पुलिस को दिए गए आवेदन में कहा है कि वह अपने किराना दुकान के सामने प्रतिदिन के भांति शुक्रवार को भी बाइक खड़ा कर ग्राहक को सामन दे रहा था। जहां से चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। इस संबंध में थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है