Homeदेशबिहारविश्वविद्यालय

महाराजगंज में कॉलेज प्रशासन के द्वारा अवैध वसूली को लेकर छात्रों ने किया प्रदर्शन

प्रदर्शन करते छात्रों ने कॉलेज प्रशासन पर लगाया अवैध वसूली का आरोप

सीवान(बिहार)जिले के महाराजगंज अनुमंडल मुख्यालय स्थित आरबीजीआर महाविद्यालय के द्वारा स्नातक तृतीय खंड के परीक्षा प्रपत्र एवं नामांकन में छात्राओं एवं एससी/एसटी के छात्र छात्राओं से नामांकन शुल्क के नाम पर अवैध वसूली के खिलाफ में आरएसए के द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया।

विरोध प्रदर्शन कर रहे छात्रों का कहना है कि महाविद्यालय प्रशासन के द्वारा केवल परीक्षा शुल्क लेने की नोटिफिकेशन जारी किया गया और छात्राओं एवं एससी/एसटी छात्र-छात्राओं से नामांकन शुल्क के नाम पर महाविद्यालय प्रशासन के द्वारा 510 रुपया अत्याधिक अवैध वसूली लिया जा रहा था।

आरएसए के कार्यकर्ताओं का कहना है कि सबसे आश्चर्यचकित बात यह कि महाविद्यालय के काउंटर पर रसीद अवैध व्यक्ति के द्वारा रसीद काटा जा रहा है।जिसका संगठन के कार्यकर्ताओं के द्वारा पूरा जोर विरोध किया गया।

महाविद्यालय में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है।अगर इस पर तुरंत रोक नहीं लगाया गया तो संगठन बाध्य होकर महाविद्यालय में तालाबंदी करेगी।जिसकी सारी जवाबदेही महाविद्यालय प्रशासन एवं विश्वविद्यालय प्रशासन की होगी।

विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सलोनी कुमारी ,पूजा कुमारी, शिल्पा कुमारी, रजनी कुमारी ,अर्चना कुमारी, पुष्पा कुमारी ,प्रिया कुमारी, शिवानी कुमारी ,आराध्या कुमारी ,मंजू कुमारी ,राजेंद्र कुमार ,शुभम कुमार विकेश कुमार सिंह ,अमित सिंह आदि थे।

इस संबंध में महाविद्यालय के प्राचार्य बी.के. पंडित ने बताया कि 510 रुपया की राशि जायज लिया जा रहा था, छात्रों के आपत्ति पर यूनिवर्सिटी के आदेश पर तत्काल प्रभाव से रोक दिया गया है।