Homeदेशबिहारराजनीति

महाराजगंज नगर पंचायत के बैठक में विकास योजनाओं को दी गई स्वीकृति

सीवान(बिहार)जिले के महाराजगंज नगर पंचायत के सभागार में बुधवार को आम बैठक मुख्य पार्षद मंजू देवी के अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में निम्न सदस्यों ने भाग लिया। नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी हरिश्चंद्र ने बैठक के सभा पटल पर विभिन्न एजेंडा को रखा।

बैठक में गत 6 जनवरी के बैठक की संपुष्ठि किया गया। बैठक में सर्व सहमति से दस प्रस्ताव पारित किया गया। जिसमें मुख्य रुप से कर्पूरी चौक जरती माई मुख्य गेट से लेकर पुरानी बाजार नोनिया डीह होते हुए नखास चौक मांझी बरौली पथ तक पीसीसी सड़क एवं आरसीसी नाला तथा वार्ड संख्या सात में शिव शक्ति सेवा सदन से लेकर नवनिर्मित बासफोर कॉलोनी तक पीसीसी सड़क एवं नाला का निर्माण शामिल है।

बोर्ड की बैठक में राजेंद्र चौक से लेकर टेंस मॉल तथा गल्ला पट्टी से लेकर थाना तक डिवाइडर निर्माण का निर्णय लिया गया। साथ ही शहर के सभी चौक चौराहों पर गोलंबर निर्माण का भी निर्णय लिया गया। बैठक में खास मुद्दा नगर पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत पड़ने वाले सभी सरकारी एवं सार्वजनिक स्थलों पर लगने वाले हाट बाजार, टैक्सी स्टैंड, बस स्टैंड आदि का स्वामित्व हेतु नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी के माध्यम से वरीय पदाधिकारी को प्रस्ताव दिया जाएगा।

बैठक में नगर पंचायत के सीमांकन पर गेट लगाने हेतु प्रस्ताव पारित किया गया। बैठक में मुख्य पार्षद मंजू देवी नगर पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी हरिश्चंद्र वार्ड पार्षद सिराज आलम, गुड़िया देवी, पंकज कुमार,मनोज कुमार,सोहन चौधरी,नगर पंचायत कर्मी अंशु कुमार सिंह शंकर प्रसाद आदि उपस्थित थे।