महाराजा दक्ष प्रजापति की धूमधाम से मनाई गई जयंती
भगवानपुर हाट(सीवान)प्रखंड क्षेत्र के पिपरहिया प्राथमिक विद्यालय के परिसर में गुरुवार को महाराज दक्ष प्रजापति की जयंती धूमधाम से मनाई गई। प्रजापति (कुम्हार)समाज के लोगों ने उन्हें अपना पूर्वज करार दिया। प्रजापति समाज के लोगों ने उनके तैल चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। इस अवसर पर बिहार कुम्हार समन्वय समिति के सचिव गोबिंद पण्डित ने उपस्थित लोगों से कहा कि इस समाज के लोग काफी पिछड़े हुए है जरूरत है उन्हें शिक्षित एवं संगठित करने की आवश्यकता है।उन्होंने इस अवसर पर इस वर्ष मैट्रिक एवं इंटर में टॉप किये बच्चों प्रितेश ब्रजेश,मनीष,विक्की,राहुलकुमार,नेहा कुमारी व प्रवीण कुमार को पुरस्कृत किया। इस अवसर पर सभा को काली चरण प्रजापति,राजमोहन पण्डित,अवधेश पण्डित,उपेंद्र पण्डित मण्डल भाजपा अध्यक्ष महाराजगंज,महाराज पण्डित,जितेंद्र पंडित,डॉ टी एन पण्डित, राम दर्शन,रामबचन पण्डित आदि ने सम्बोधित किया,कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व शिक्षक कृष्णदेव पण्डित ने किया।