Homeदेशबिहार

कौड़ियां पंचायत के वार्ड 12 में नल जल की आपूर्ति ठप होने शुद्ध पे जल का संकट

भगवानपुर हाट(सीवान)प्रखंड क्षेत्र के कौड़िया पंचायत के वार्ड संख्या 12 में नल जल के निर्माण में हुई धांधली के कारण शुद्ध पे जल की आपूर्ति ठप है ।जिसके कारण वार्ड के लोग दूषित पे जल पीने को मजबूर हो गए है ।इसको लेकर वर्तमान वार्ड सदस्य और ग्रामीणों ने शुक्रवार को रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से मुख्यमंत्री को शिकायत पत्र भेज कर पे जल आपूर्ति का गुहार लगया है।भेजे गए पत्र में ग्रामीणों ने कहा है कि नल जल योजना के तहत बने जल मीनार धांधली का भेट चढ़ गया है।जिसके कारण जब से जल मीनार का निर्माण हुआ है तब से अबतक लगातार जल की आपूर्ति नहीं हो पाई है।

जबकि जल की आपूर्ति के लिए बीडीओ से लेकर जिलाधिकारी तक शिकायत किया गया है।लेकिन अबतक कोई सुनवाई नहीं हुआ है ।ग्रामीणों बताया है कि पूर्व वार्ड सदस्य के द्वारा अपने निजी भूमि पर जल मीनार का निर्माण कराया है।जब से चुनाव में पराजित हुआ है तब से अबतक जल मीनार का चाभी निर्वाचित वार्ड सदस्य को नहीं दिया है और ना ही कभी पानी की सप्लाई किया है।मुख्यमंत्री के पास आवेदन भेजने वालो में वार्ड सदस्य मिना देवी,सुंदर प्रसाद,धर्मनाथ ओझा,शशिभूषण ओझा,संजय कुमार,अमित कुमार सिंह,सुदामा महतो सहित अन्य लोग शामिल है।